Business
ओडिशा रेल हादसे के बाद कई ट्रेनें निरस्त; कुछ के रूट में बदलाव

भुबनेश्वर, ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को चेन्नई हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बचाव अभियान जारी है। अब तक 47 घायलों को बालासोर के मेडिकल कॉलेज लाया गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्री प्रमिला मल्लिक और विशेष राहत आयुक्त को तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया।
कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट, कई कैंसल
ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन के पटरी से उतर जाने से प्रभावित खंड में कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं जबकि कुछ का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के मद्देनजर 2 जून को रात 8 बजे सियालदह से चलने वाली सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। रेल मंत्री ने मृतकों के लिए दस-दस लाख रुपये व घायलों के लिए दाे-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की।

हावड़ा हेल्प लाइन नंबर: 033-26382217
खड़गपुर हेल्प लाइन नंबर: 8972073925 और 9332392339
बालासोर हेल्प लाइन नंबर: 8249591559 और 7978418322
शालीमार हेल्प लाइन नंबर: 9903370746
