राजनीति

ओम प्रकाश माथुर छत्‍तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी नियुक्त; विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने सूची की जारी

रायपुर, छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। बीजेपी ने चुनाव प्रभारियों को एलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर को छ्त्तीसगढ़ का प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं डा. मनसुख मड़ाविया को चुनाव का सह प्रभारी बनाया गया है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं तेलांगाना में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारियों की सूची जारी की है।

जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रकाश जावड़ेकर तेलंगाना का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रह्लाद जोशी को राजस्थान की कमान सौंपी गई है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो ओम प्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। 

सह प्रभारियों की लिस्ट

छत्तीसगढ़-  मनसुख मंडाविया

राजस्थान- नितिन पटेल, कुलदीप बिश्नोई

तेलंगाना- सुनील बंसल

मध्यप्रदेश- अश्विनी वैष्णव

Related Articles

Back to top button