कंपनी में पार्टनर बनाकर रकम दोगुना करने का झांसा;1 करोड़ की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव, कंपनी में पार्टनर बनाकर रकम दोगुना करने का झांसा देकर 1 करोड़ 5 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि डोंगरगांव निवासी कुशालचंद टावरी ने खुद के साथ धोखाधड़ी होने की शिकायत की। जिसमें उन्होंने बताया कि रायपुर निवासी यशवंत सिन्हा ने उन्हें अपनी कंपनी एडवांस इंटरनेशनल इंडिया में पार्टनर बनाने का झांसा दिया। कंपनी की पूरी जानकारी शेयर की और कुछ ही समय में रकम दोगुना हो जाने का लालच दिया। आरोपी यशवंत सिन्हा की बातों में आकर कुशालचंद ने उसे जनवरी 2022 में कंपनी की स्थापना के लिए 1 करोड़ 5 लाख रुपए अलग-अलग तारीखों को दिए।
इसके बाद भी आरोपी ने किसी तरह की कंपनी नहीं बनाई, वहीं उसका लगाया रकम भी वापस करने को तैयार नहीं हुआ। तब जाकर प्रार्थी को खुद के साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और कुशालचंद ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पुलिस टीम ने रायपुर बीरगांव निवासी 35 वर्षीय आरोपी यशवंत सिन्हा को गिरफ्तार कर धारा 420 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।