कपल्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, मतभेदों को सुलझाने का प्रयास करें
14 अप्रैल 2023 लव राशिफल
मेष ,आज पार्टनर को खुश करने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देंगे। बेपनाह मोहब्बत वाला दिन रहेगा और रात में पार्टी करेंगे। कुछ जातक आज प्रपोज कर सकते हैं।
वृषभ , आज मन में किसी बात को लेकर बेचैनी रहेगी। लव लाइफ का सुख प्राप्त नहीं कर पाएंगे। सिंगल मनचाहे रिश्ते से प्रसन्न रहेंगे और नए रिश्ते के आरंभ होने से खुशी रहेगी। दफ्तर के सहयोगी को मन ही मन चाहने लगेंगे।
मिथुन , साथी की बांहों में सिमट कर खुद को बहुत लकी फील करेंगे। लव प्रपोजल मिलने के योग हैं, जो जल्दी ही संबंधों में बदल जाएंगे। शादीशुदा जीवन में भी खुशहाली रहेगी।
कर्क, आज एक्स लव पार्टनर को लेकर परेशान हो सकते हैं। लव लाइफ को मजेदार बनाने के लिए नई-नई तरकीब सोचेंगे। सिंगल अकेलापन महसूस करेंगे। किसी लंबे टूर पर जा सकते हैं।
सिंह , किसी सुंदर लड़की से मुलाकात हो सकती है। लव लाइफ में रोमांस का अहसास अलग ही अनुभव कराएगा। प्रेमी की मासूमियत से प्रभावित रहेंगे। विवाहित लोगों का जीवन आनंदमय होगा।
कन्या, कन्या राशि वालों को आज रोमांस को लेकर दोनों में प्यार भरी नोकझोंक होगी। साथी के रोमांटिक बिहेवियर से तन मन झूम उठेंगे। किसी की बातों में न आएं वरना आपस में विवाद भी बढ़ सकता है।
तुला, सिंगल को अकेलापन परेशान करेगा। लव पार्टनर को प्यार भरा उपहार दे सकते हैं। पार्टनर के साथ कहीं यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। शादीशुदा जीवन में शांति बनी रहेगी।
वृश्चिक, साथी की तलाश खत्म होगी, मनचाहा प्यार मिलने से जीवन में खुशहाली रहेगी। कोई रोग परेशान कर सकता है। वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा। प्रेम जीवन में परिवार का भी भरपूर सहयोग मिलेगा।
धनु , आज किस्मत खुलेगी। उनकी लाइफ में चल रहा अकेलापन खत्म होगा। अपनी लव लाइफ को लेकर उत्साहित रहेंगे। अपने साथी से मिलकर रोमांटिक हो सकते हैं। धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं ।
मकर, रोमांस का जी भरकर मजा लेंगे। साथी की दिल लुभाने वाली क्रियाएं खुश करेगी। नए अफेयर शुरु होने के चांस हैं लेकिन लंबे समय तक ये रिश्ता कायम नहीं रह पाएगा। धोखा मिल सकता है।
कुंभ, आज लव लाइफ कुछ खास अच्छी नहीं रहेगी। पर्सनल रिलेशन को जमकर इंजॉय करेंगे। लवर्स के बीच आत्मीयता से भरा रिश्ता स्ट्रांग होगा। सिंगल साथी की खोज में व्यस्त रहेंगे। नए मित्र बन सकते हैं।
मीन, आज पुराने प्रेमी से विवाद हो सकता है। लव लाइफ में आए उतार-चढ़ाव से परेशान रहेंगे। सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय रहने से बचें। पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर मतभेद को जल्द सुलझाने का प्रयास करें।