कांग्रेसी आतंक से सांसद भी असुरक्षित; FIR की मांग को लेकर धरने पर बैठे सोनी
रायपुर, राजधानी से लगे बीरगांव में आयोजित एक कॉलेज के कार्यक्रम के दौरान सांसद सुनील सोनी ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर गालीगलौज और बदतमीजी का आरोप लगाया है। दरअसल यहां चंद्रयान की सफलता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था और बीच में कुछ युवकों ने यहां आकर नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद कार्यक्रम बीच में ही बंद करना पड़ा। इस मामले में सांसद सुनील सोनी आरोपियों पर FIR की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
सुनील सोनी का आरोप है कि वे बीरगांव के आत्मानंद कॉलेज में चंद्रयान की सफलता पर अपना भाषण दे रहे थे। इस समय कांग्रेस के कार्यकर्ता छात्रों के सामने गाली गलौज करते हुए उनसे भी अभद्र व्यवहार करने लगे। सांसद सुनील सोनी ने कहा कि मैने अपने राजनैतिक जीवन में कभी न देखा न सुना की कोई राजनैतिक दल के कार्यकर्ता जब सांसद छात्र , छात्राओ को संबोधित कर रहा हो और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बच्चों के सामने गाली गलौच करे लेकिन ये दृश्य आज मैने देखा । मुझे दुख है।
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि हमने भी छात्र राजनीति एवं युवामोर्चा की राजनीति की है सैकड़ो बार कांग्रेस के नेताओ का विरोध भी किया मगर हमने हमेशा मर्यादा का ख्याल रखते हुए ही प्रदर्शन किया कभी ऐसी अभद्रता नही की किसी नेता के साथ मैने अपने राजनैतिक जीवन में ना कभी देखा ना कभी सुना की कोई राजनैतिक दल के कार्यकर्ता किसी सांसद के खिलाफ अचानक विरोध करते हुए पहुंचे हो वो भी तब जब सांसद राष्ट्रीय गौरव चंद्रयान जैसे मिशन की सफलता पर परिचर्चा करने छात्र , छात्राओं के बीच पहुंचे हो यदि विरोधी दल होने के नाते उनकी कोई जनसमस्या होती तो मुझसे मिलकर चर्चा करते ज्ञापन देते और प्रक्रिया के तहत अपना विरोध दर्ज करते परंतु युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता कॉलेज की बच्चियों के सामने ही गाली गलौच करने लगे जो बेहद दुखद और अव्यहारिक राजनीति का प्रमाण था प्रदेश कांग्रेस ने सत्ता में रहकर केवल और केवल अराजकता को ही बढ़ावा दिया है जिसका परिणाम आप सभी के सामने है ।
थाने में ग्रामीण विधायक पुत्र पंकज शर्मा की दादागिरी पर प्रशासन मौन :- जयंती पटेल
रायपुर शहर जिला भाजपा के अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा की प्रदेश में कांग्रेस सत्ता के बल पर गुंडागर्दी का खुला खेल खेल रही है इसका उदाहरण आज ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के पुत्र पंजक शर्मा द्वारा की गई धमकी और गुंडागर्दी देखकर मिल जायेगा पहले तो कांग्रेसी कार्यकर्ता लोकसभा सांसद पर हमला करते हैं उनसे अभद्रता करते हैं और जब भाजपा पार्षद उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचते हैं तो पंकज शर्मा उन सभी के बचाव में थाने पहुंचकर जमकर शासन और सत्ता का दबाव दिखाते हैं और दादागिरी करते हैं ।
सांसद सुनील सोनी को युवाओं के सवाल से तिलमिलाना नही चाहिए
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद सुनील सोनी को युवाओं के सवालों का जवाब देना चाहिए उसे भागना नहीं चाहिए। दुर्भाग्य है सदन हो या सदन के बाहर भाजपा के सांसद जवाब देने के बजाय कुतर्क करने में उतारू हो जाते हैं। सवाल पूछने वालों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं धमकाते, चमकाते हैं। सांसद सुनील सोनी की निष्क्रियता का नुकसान रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता को हो रहा है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि युवाओं ने सांसद सुनील सोनी से पूछा कि अब तक कहां थे? सांसद सुनील सोनी को बताना चाहिए कि उन्होंने रायपुर लोकसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए क्या काम किया है? सवाल तो पूछे जायेंगे? सवालों से इतना ही डर है तो चुनाव क्यों लड़े है।