Games

गुजरात ने लखनऊ पर जमाई जीत की हैट्रिक; लखनऊ ने आखिरी ओवर में चार विकेट गंवाए, 34 साल के मोहित शर्मा ने पलटी बाजी

लखनऊ, डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ जीत की हैट्रिक जमाई है। टीम ने रोमांचक मुकाबला 7 रनों से जीता। दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने थीं। इस जीत से गुजरात की टीम चौथे नंबर पर आ गई है।

लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में लखनऊ के बल्लेबाज ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन ही बना सके।

आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में लखनऊ को 12 रन की जरूरत थी। स्ट्राइक पर टीम के कप्तान केएल राहुल और नॉन स्ट्राइक पर आयुष बडोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। बॉलिंग पर 34 साल के पेसर मोहित शर्मा आएं।

  • पहली बॉल पर राहुल ने यॉर्कर को सामने खेला और 2 रन लिए।
  • दूसरी बॉल मोहित ने शॉर्ट पिच फेंकी। इस पर राहुल ने स्क्वेयर लेग पर शॉट खेला, लेकिन जयंत यादव ने कैच पकड़ लिया।
  • तीसरी बॉल पर मार्कस स्टोइनिस ने सामने शॉट खेला, जहां डेविड मिलर ने उनका कैच पकड़ा।
  • मोहित के ओवर की चौथी बॉल दीपक हुड्डा ने फेस की। हुड्डा ने स्लो यॉर्कर को सामने की ओर खेला। दूसरा रन लेने में नॉन स्ट्राइकर आयुष बडोनी आउट हो गए। अब लखनऊ को 2 बॉल में 9 रन की जरूरत थी।
  • पांचवी बॉल भी यॉर्कर ही आई। हुड्डा ने डीप मिड विकेट पर शॉट खेला, लेकिन दूसरा रन लेते हुए रनआउट हो गए। अब 1 बॉल में 7 रन चाहिए थे।
  • बिश्नोई ने आखिरी बॉल खेली। वह बॉल कनेक्ट नहीं कर पाए और डॉट बॉल हो गई। दो अर्धशतकीय साझेदारियों के बाद हारी लखनऊ, राहुल की धीमी पारी केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 136 रन का टारगेट चेज नहीं कर सकी, जबकि टीम की ओर से दो अर्धशतकीय साझेदारियां हुई। टीम की हार का कारण बल्लेबाजों की धीमी पारियां रहीं। कप्तान केएल राहुल ने खुद 61 बॉल पर 68 रन बनाए। क्रुणाल पंड्या 23 बॉल पर 23 रन बनाकर लौटे। काइल मेयर्स ने 19 बॉल पर 24 रन जोड़े। गुजरात की ओर से मोहित शर्मा और नूर अहमद ने असरदार गेंदबाजी की। दोनों ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले गुजरात की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या ने 50 बॉल पर 66 रन और ऋद्धिमान साहा ने 37 बॉल पर 47 रन बनाए। क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस को दो-दो विकेट मिले।  ऐसे गिरे लखनऊ के विकेट…
  • पहला: 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर राशिद खान ने काइल मेयर्स को बोल्ड कर दिया।
  • दूसरा : 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर राहुल तेवतिया ने क्रुणाल पंड्या को साह के हाथों स्टंप कराया।
  • तीसरा : 17वें ओवर की 5वीं बॉल पर नूर अहमद ने कप्तान हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया।
  • चौथा : 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर मोहित शर्मा ने डीप स्क्वैयर लेग पर यादव के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां : 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर मोहित शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस को मिलर के हाथों कैच कराया।
  • छठा : 20वें ओवर की चौथी बॉल पर आयुष बडोनी रनआउट हो गए।
  • सातवां : 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर दीपक हुड्‌डा रनआउट हो गए। राहुल ने जमाया सीजन का दूसरा अर्धशतक राहुल करियर का 33वां अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। उन्होंने सीजन का दूसरा अर्धशतक जमाया। राहुल ने 38 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। वे टी-20 में सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल-मेयर्स की अर्धशतकीय साझेदारी कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स ने 39 बॉल पर 55 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। इस साझेदारी से लखनऊ को मजबूत शुरुआत मिली। राशिद खान ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने मेयर्स को बोल्ड कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button