चौबे के भाजपा प्रेम काे संज्ञान में लेकर कांग्रेस हाईकमान काे तत्कालकार्यवाही करना चाहिए – उमाशंकर शुक्ला
चौबे के भाजपा प्रेम काे संज्ञान में लेकर कांग्रेस हाईकमान काे तत्काल
कार्यवाही करना चाहिए – उमाशंकर शुक्ला
जगदलपुर, 16 सितंबर । बस्तर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित उमाशंकर
शुक्ला ने तो प्रदेश के वरिष्ठ नेता रविन्द्र चौबे को लेकर बड़े ही गंभीर
आरोप लगाते हुए कहा कि चौबे का भाजपा प्रेम काे संज्ञान में लेकर
कांग्रेस हाईकमान काे तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है । उन्हाेने
झीरम घटना को लेकर चौबे के नार्को टेस्ट की मांग करते हुए कहा कि
परिवर्तन यात्रा के दौरान रविन्द्र चौबे जिनका परिवर्तन यात्रा में आना
तय था, तो फिर अचानक वो बस्तर न आकर दिल्ली क्यों चले गए ? जब कि झीरम
हमले में काग्रेस के कई प्रथम पंक्ति के दिग्गज नेताओं की हत्या हो गई।
बस्तर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उमाशंकर शुक्ला ने जारी अपने बयन पर कहा
कि प्रदेश के वरिष्ठ नेता रविन्द्र चौबे परअनुशासनहीनता की कार्यवाही
चाहे भले न हुई हो.? मगर प्रदेश काग्रेस के बैनर और पोस्टर से रविन्द्र
चौबे की बिदाई हो चुकी है। प्रदेश काग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ में
वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के लिए प्रदेश काग्रेस कमेटी द्वारा प्रकाशित
बैनर पोस्टर में प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेताओं के फोटाे उन प्रचार
सामग्रियों में तो है। मगर इन पोस्टरों में वरिष्ठ नेता रवींद्र चौबे को
कही कोई तब्बजो नहीं दिया गया। इससे लगता है की चौबे के तरकस से निकले
शब्द भेदी अग्निबाण की चिंगारी राख के ढेर के नीचे अभी सुलग रही हैं, जो
कभी भी हवा के झोखे के साथ सामने दिखाई दे सकती जिससे बुझा समझा जा रहा
है वो भी बुझी नहीं है।
उन्हाेने कहा कि प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आखिर चौबे को बता
दिया की आदिवासी अध्यक्ष क्या होता है.? वह सरल और सहज हो सकता है मगर
आत्मसम्मान पर अगर बात आई तो बर्दाश्त नहीं करता। उन्हाेने कहा कि चौबे
का अंहकार,घमंड और महिमा मंडित करने की राजनीति ने आज उन्हे पार्टी के
बैनर-पोस्टर से निकाल कर बाहर बैठा दिया। हालांकि अनुशासन हीनता के मामले
में पार्टी के चाबुक ने मन में भय जरूर पैदा कर दिया है । चौबे के द्वारा
मंचों से दीपक वैज के लिए संबोधन में भाषा बदल गई है, और सम्मानजनक
शब्दों का उपयोग करते दिखाई पड़ते हैं।