छग.लोक सेवा आयोग का रिजल्ट घोषित; टाप-10 में छह लड़कियां, सारिका बनीं टापर
रायपुर, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इसमें 1,003 अंकों के साथ सारिका मित्तल टापर बनीं। पीएससी की तरफ से जारी सूची के मुताबिक टाप-10 में छह लड़कियां जगह बनाने में कामयाब हुई हैं।
गौरतलब है कि पीएससी की ओर से 19 अलग-अलग विभागों के लिए 210 पदों के भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 15 से 18 जून 2023 तक ली गई थी। मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए 625 उमीदवारों का चयन हुआ था। साक्षात्कार 24 अगस्त से लेकर छह सितंबर 2023 तक लिए गए। जिसमें 621 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया।
टाप-10 में ये शामिल
1.सारिका मित्तल 1,003
2.शुभम देव 974
3.श्रेयांश पटेरिया 960
4.शिक्षा शर्मा 958
5.शुभांगी गुप्ता 957.50
6.पूजा पिंचा 957
7.मधु गवेल 944
8.संजय धीवर 942
9.अमन सिंह 929
10.रिचा बंसल925
शुभम को कलेक्टर भाई से मिली प्रेरणा
अंबिकापुर के शुभम ने बताया, दिल्ली में तैयारी की। उन्हें बड़े भाई मुंगेली कलेक्टर राहुल देव और भाभी बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता प्रेरणा मिली। वे दूसरे प्रयास में सफल हुए।
श्रेयांश तीसरे प्रयास में हुए सफल
बिलासपुर के श्रेयांश पटेरिया ने बताया कि इंजीनियरिंग के बाद पीएससी की तैयारी शुरू की, तीसरे प्रयास में सफल रहे। दूसरे प्रयास में मेंस तक गए थे लेकिन चयन नहीं हो पाया था।
शिक्षा भी तीसरे प्रयास में सफल
बिलासपुर की शिक्षा शर्मा तीसरे प्रयास में चयनित हुई हैं। उन्होंने बताया कि जीईसी बिलासपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद पीएससी की तैयारी शुरू की थी। रोज सात से आठ घंटे पढ़ती थीं।