छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स को बड़ी राहत; अब मिलेगा 4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता
*मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा*
रायपुर, मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग ने इसके लिए आज आदेश जारी कर दिया है।
सातवें वेतनमान में मूल पेंशन/परिवार पेंशन के लिए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह लाभ इसी जुलाई महीने की पहली तारीख से मिलेगा। इस वृद्धि के पश्चात अब महंगाई राहत 42 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही छठवें वेतनमान के मूल पेंशन/ परिवार पेंशन पाने वाले पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह लाभ भी इसी साल के जुलाई महीने की पहली तारीख से मिलेगा। इस वृद्धि के साथ ही महंगाई राहत में कुल वृद्धि 221 प्रतिशत हो गई है।
उल्लेखनीय है कि पेंशनर्स की महंगाई राहत के संबंध में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों की स्वीकृति आवश्यक होती है। इस संबंध में स्वीकृति जल्द प्रदान करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था। इसके बाद जैसे ही स्वीकृति प्राप्त हुई। महंगाई राहत में वृद्धि का लाभ पेंशनर्स को प्रदान करने का अविलंब निर्णय लिया गया।
रक्षाबंधन के दिन बुजुर्ग पेंशनरों की रक्षा हुई-विजय झा
छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग ने प्रदेश के पेंशनरों के महंगाई राहत में वृद्धि करते हुए 1 जुलाई 2023 से केंद्रीय कर्मचारियों व राज्य सरकार के सेवारत कर्मचारियों के समतुल्य 42% महंगाई राहत प्रदान करने का आदेश जारी किया है। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि प्रदेश के पेंशनर लगातार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में के बीच पीसे जा रहे हैं। पेंशनरों को राज्य विभाजन के धारा 49 को हटाकर पेंशनरों के महंगाई राहत में छत्तीसगढ़ राज्य को स्वतंत्रता प्रदान किया जावे। लेकिन ऐसा न होने के कारण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों के निर्णय उपरांत ही पेंशनरों को उनका विजीब हक मिलता है।
श्री झा ने कहा है कि वृद्धावस्था में पेंशनरों को मिलने वाला महंगाई राहत केवल उनके स्वास्थ्य भोजन व्यवस्था आदि के लिए ही उपयोग होता है। इसलिए बुजुर्ग पेंशनरों को पहले महंगाई राहत मिलना चाहिए। इस आदेश का वीरेंद्र नामदेव प्रदेश अध्यक्ष एवं चेतन भारती प्रदेश अध्यक्ष ने स्वागत किया है।