छत्तीसगढ़ संयुक्त मोर्चा भी उतरेगा मैदान में;पाटन सहित 15 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों का चयन
रायपुर, आज राजधानी रायपुर में “छत्तीसगढ़ संयुक्त मोर्चा” की एक आवश्यक बैठक पूर्व सांसद प्रकाश अंबेडकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें आगामी छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव हेतु प्रत्याशियों के संबंध में चर्चा हुई। इस बैठक में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाने हेतु गहन मंथन हुआ । पाटन सहित 15 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों का चयन भी कर लिया गया है।
प्रदेश प्रचार सचिव छत्तीसगढ़ डाॅ. रामशरण टंडन ने बताया कि विधानसभा की पाटन, भिलाई, वैशाली नगर , रायपुर पश्चिम, रायपुर दक्षिण , दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, बेमेतरा ,डोंगरगढ़, राजनांदगांव, कवर्धा, डोंडी लोहारा, गुंदरदेही, बेमेतरा, महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों का चयन किया गया है। अन्य विधानसभा हेतु भी उम्मीदवारों को खड़ा करने हेतु विचार विमर्श हुआ । इस बैठक में पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरधर मढ़रिया , बौद्ध समाज के अध्यक्ष सिद्धार्थ बोरकर सहित रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुखदेव , वूमेन एंटी क्राइम मिशन के अध्यक्ष सुरेश साखरे उपस्थित थे।