राजनीति
छत्तीसगढ में काग्रेस के 7 प्रत्याशियों की घोषणा; रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा मैदान में उतरेंगे
रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस की शेष 7 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। बैकुंठपुर से श्रीमती अंबिका सिंहदेव, सरायपाली से चतुरी नंद, महासमुंद से डॉक्टर रश्मि चंद्राकर, कसडोल से संदीप साहू, रायपुर उत्तर विधानसभा से कुलदीप जुनेजा, सिहावा जजा वर्ग से श्रीमती अम्बिका मरकाम और धमतरी से ओमकार साहू को कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया है। इसके साथ ही कांग्रेस में कयासों का बाजार थम जायेगा।
बता दें कि इन सातों विधानसभा से टिकिट की चाहत में पार्टी में अंतर्द्वंद्व मचा हुआ था। आखिरकार गुरुमुख सिन्ह होरा को टिकिट नहीं मिल पाई।और न ही सिंंधी समाज को टिकिट मिली। अब रायपुर उत्तर से भाजपा के पुरंदर मिश्रा एवं कांग्रेस के कुलदीप जुनेजा आमने सामने होंगे।