जीवन में समाज सेवा तथा राष्ट्र सेवा निस्वार्थ भाव से करने की प्रेरणा मिलती है एनएसएस से; कृषि महाविद्यालय में मना एनएसएस स्थापना दिवस
नारायणपुर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र केरलापाल, नारायणपुर द्वारा 24 सितंबर को 55वीं राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. दिब्येंदु दास कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक थे तथा अध्यक्षता डॉ. रत्ना नशीने अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं अनुशंधान केंद्र केरलापाल नारायणपुर ने की।
डॉ. रत्ना नशीने ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है। डॉ. रत्ना नशीने ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से हमें जीवन में समाज सेवा तथा राष्ट्र सेवा निस्वार्थ भाव से करने की प्रेरणा मिलती है। स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसाथ करते हुए अपने फील्ड में सफलता अर्जित करने के लिए दृढ़ संकल्प ले और उसी पर ही अपना पूरा ध्यान केंद्रित करे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
मुख्य अतिथि डॉ. दिब्येंदु दास ने इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े अपने विद्यार्थी जीवन की बातों को स्मरण करते हुए जीवन में सफल होने की महत्वपूर्ण जानकारियां दी। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे सर्वप्रथम गुरु मेरे माता पिता हैं, जिन्होंने कठिन समय में भी मुझे पढ़ाया, जिसके कारण आज मैं अपने मुकाम पर हूं। साथ ही उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन में होने वाली मुश्किलों के बारे में बताया।
सूर्यकान्त चौबे, अतिथि अध्यापक द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के शुरूवात होने से लेकर, इसके उद्देश्यों, राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न कैम्पस जैसे- राष्ट्रीय इंटीग्रेशन कैम्प, एडवेंचर कैम्प, स्वतन्त्रता दिवस कैम्प आदि, विभिन्न अवार्ड जैसे- बेस्ट वालंटियर अवार्ड, राज्य स्तरीय अवार्ड, राष्ट्र स्तरीय अवार्ड आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ. सुमित, अतिथि अध्यापक ने राष्ट्रीय सेवा योजना में मिलने वाले सभी प्रमाण पत्रों जैसे- ‘बी’ प्रमाण पत्र एवं ‘सी’ प्रमाण पत्र के बारे में बताते हुए इसके महत्व को समझाया तथा सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने की सलाह दी।
डॉ. नवनीत ध्रुवे, अतिथि अध्यापक ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस की शुभकामनाए देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के मोटो ‘मैं नहीं तुम’ को अपने विधार्थी जीवन में आत्मसात करने पर विचार साझा किया। डॉ. कृष्णा गुप्ता, अतिथि अध्यापक द्वारा व्यक्तित्व विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व पर अपने विचार विद्यार्थीयों से साझा किया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय एवं अनुशंधान केंद्र केरलापाल नारायणपुर के राष्ट्रीय स्वयं सेवक में अंगद राज बग्गा, कीर्ति साहू, युगल किशोर, प्रीति साहू, मोना राणा, मुकेश पटेल, चमन लाल मरकाम, अश्लोक साहू, धंजल एवं अन्य उपस्थित थे।