टी-20 मैच में वेस्टइंडीज से 4 रन से हारा भारत;आखिरी 30 गेंदों में 37 रन बना नहीं सका,विंडीज सीरीज में 1-0 से आगे
नईदिल्ली, IPL स्टार्स से सजी भारतीय टीम गुरुवार रात 150 रनों का आसान टारगेट चेज करने में नाकाम रही। 200वां टी-20 खेल रही भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने सीरीज के पहले मुकाबले में 4 रन से हराया। इस हार के बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम 5 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से पिछ़ड गई। सीरीज का अगला मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।
पोर्ट ऑफ स्पेन पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज जेसन होल्डर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट लिए।
हार के कारण…
- खराब फील्डिंग खराब फील्डिंग भारत की हार का सबसे बड़ा कारण रहा। वेस्टइंडीज की पारी में भारतीय खिलाड़ियों ने कैच ड्राप किए। पहला कैच 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर शुभमन गिल ने ड्रॉप किया। अगले ओवर में युजवेंद्र चहल ने कप्तान रोवमन पॉवेल का कैच छोड़ दिया।
- फेल रहे ओपनर्स वनडे सीरीज में धूम मचाने वाली शुभमन गिल और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह फेल रही। गिल 9 बॉल में 3 रन और किशन 9 बॉल में 6 रन बना कर पवेलियन लौटे।
- लगातार विकेट गंवाए भारतीय बल्लेबाज बड़ी पार्टनरशिप बनाने में असफल रहे। टीम ने लगातार विकेट गंवाए। पारी की सबसे बड़ी पार्टनरशिप सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच हुई, दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े।
एनालिसिस : दवाब नहीं झेल सका लोअर मिडिल ऑर्डर
IPL के स्टार बैटर्स से सजी भारतीय टीम 150 रन का टारगेट भी चेज नहीं कर सकी। पंड्या की कप्तानी में पहली बार टीम ऐसा करने में नाकाम रही। IPL के पिछले सीजन में धमाल मचाने वाले शुभमन गिल और ईशान किशन टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके और टीम ने 28 रन पर इन दोनों के विकेट गंवा दिए। बीच में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने अच्छे शॉर्ट खेले, लेकिन संजू सैमसन, कप्तान हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल की अनुभवी तिकड़ी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रही।
पंड्या के आउट होने के बाद सैमसन गैरजिम्मेदाराना तरीके से रनआउट हुए। अक्षर भी कुछ नहीं कर सके। इससे पहले, भारतीय गेंदबाज भी बीच के ओवर्स में कैरेबियाई टीम के विकेट लेने में नाकाम रहे।