डेढ़ सौ पदों पर भर्ती के लिए 28 अगस्त को जॉब फेयर
0 जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय ऑफिस में होगा जॉब फेयर
रायपुर, स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 28 अगस्त सोमवार को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। पुराना पुलिस मुख्यालय ऑफिस परिसर में जिला रोजगार कार्यालय में यह जॉब फेयर सुबह 11 बजे से शुरू होगा। जॉब फेयर में निजी क्षेत्र के नियोजक विजन इंडिया सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड, अविनाश डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर और इशाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में खाली डेढ़ सौ से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीद्वारों को प्रतिमाह 10 हजार रूपये से साढ़े 16 हजार रूपये तक वेतन मिलेगा। जॉब फेयर के माध्यम से टेली कॉलर, टीम लीडर, प्लबंर, इलेक्ट्रीशियन, कस्टमर सर्विस एक्जीक्यूटीव और सेल्स ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से भी संपर्क किया जा सकता है।