Uncategorized

डॉ. नशीने ने कहा-बदसलूकी के खिलाफ तत्काल आवाज़ उठानी चाहिए,’नहीं का एक ही अर्थ है नहीं’

0 कृषि महाविद्यालय नारायणपुर में महिला एवं बाल सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला

0 डीएसपी उन्नति ठाकुर बोली- महिलाएं व बालिकाएं कहीं से भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकती है

नारायणपुर, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, नारायणपुर में नारायणपुर पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान  मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023  सप्ताह  पर महिला एवं बाल सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का  आयोजन डॉ. रत्ना नशीने, अधिष्ठाता एवं कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस, की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डी.एस.पी, श्रीमती उन्नति ठाकुर एवं विशिष्ठ अतिथि टी.आई., श्रीमती  हेमलता नेताम थीं। कार्यक्रम में ए.एस.आई., श्रीमती  वन्दना चन्द्राकार हेड कांस्टेबल उषा साहू एवं कांस्टेबल सुखीरानी पुलिस विभाग नारायणपुर से शिरकत की। 

इस अवसर पर साइबर क्राइम, फिसिंग से बचाव के उपायों प्रकाश डालते हुए डी.एस.पी श्रीमती उन्नति ठाकुर ने बताया कि अभिव्यक्ति एप के संचालन के लिए यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति एप्प को इंस्टाल करना होगा, उसके पश्चात रजिस्ट्रेशन के लिए एप में साइन इन करते हुए अपना मोबाइल नंबर डालना है, ओटीपी आएगा उसे एप में डालना है और वेरिफाई ओटीपी बटन को दबाना है। जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। उक्त एप के माध्यम से महिलाएं व बालिकाएं कहीं से भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकती है और दर्ज शिकायत की वर्तमान स्थिति देख सकती हैं।  चिप्स के द्वारा विकसित ‘अभिव्यक्ति’ एप्प को सभी उपस्थित सभी शिक्षक और छात्रों के मोबाइल में इंस्टॉल करवा कर उपयोग विधि व उपयोगिता को समझाया। उन्होंने सभी से आव्हान किया की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यों  के तहत आप गाँव गाँव जाकर इस ‘अभिव्यक्ति’ एप्प’ के बारे में लोगों को बताएँ ।  

टीआई.श्रीमती  हेमलता नेताम ने महिलाओं के लिए कार्यरत विभिन्न सहयोगी संस्थाएं एवं हेल्प लाइन व इमरजेंसी सम्पर्क सूत्रों के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि इमरजेनसी  नंबर के सिंगल हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. अब जब भी आपको मदद की जरूरत हो, आप खतरे में हों या कोई गंभीर रूप से घायल हो गया हो, तो तुरंत 112 नंबर डायल कीजिए. इसके अलावा अगर आपके सामने मारपीट, हत्या, डकैती या हंगामे जैसे गंभीर क्राइम हो रहे हों, तो भी आप 112 पर डायल कर सकते हैं. चाइल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 की उपयोगिता एवं इसके कार्यों के संबंध में बताया । सखी सेंटर एवं बाल संरक्षण गृह द्वारा विभिन्न आश्रय स्थलों, बाल सुरक्षा संबंधी सुविधाओं के संबंध में बताया । सायबर टोल फ्री नंबर 1930 एवं सायबर फ्राड से बचाव।

अधिष्ठाता एवं एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रत्ना नशीनेने बताया कि अपने प्रति किसी भी प्रकार के बुरे-स्पर्श, बदसलूकी के प्रति तत्काल प्रभाव के साथ आवाज़ उठानी चाहिए। नहीं का एक ही अर्थ होता है, नहीं। लड़कियों और महिलाओ में आत्मविश्वास बढ़ाना सबसे ज़रूरी है, उन्हे गलत होने पर शोर मचाना और ना कहना सिखाएं, भरोसा दिलाएं कि अगर उसे कोई गलत तरीके से छूता है फौरन शोर मचाना चाहिए, अगर स्कूल में ऐसा होता है तो उसे तुरंत अपनी टीचर से इसकी शिकायत करनी चाहिए, घर के आस-पास या कोई रिश्तेदार ऐसा करता है तब भी उसे फौरन माता-पिता को बताना चाहिए, उन्हें इस बात का यकीन दिलाना चाहिए कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है, लड़कियों को गलत क्या है और सही क्या है इसके बारे में बताएं, अगर कोई हादसा हो भी जाता है तो ये हम सब की जिम्मेदारी है कि लड़कियों को अपराधबोध ना होने दें। 

सूर्यकान्त चौबे ने कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, नारायणपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा विगत 5 वर्षों में किए गए कार्यों के बारे में संक्षिप्त व्याख्यान दिया। इस अवसर पर साइबर क्राइम और महिलाएं पर निबंध लेखन , पर्यावरण संरक्षण में महिलाओ का योगदान पर  पोस्टर निर्माण , रंगोली में सड़क सुरक्षा नियम , महिला एवम बाल सुरक्षा पर व्याख्यान  इत्यादि प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित की गईं, जिसमें अंगद राज बग्गा, चमन लाल, कुंदन, कीर्ति साहू, मोना, नेहा गुप्ता, लक्ष्मी साहू, प्रीति, युगल इत्यादि स्वयंसेवक ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस कार्यक्रम में डॉ. कृष्णा गुप्ता, डॉ. सुमित, डॉ. नवनीत ध्रूवे, डॉ. अनिल दिव्य, किशोर मण्डल, सुश्री निधि यादव एवं प्रशान्त विजयकर उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अंगद राज बग्गा एवं कीर्ति साहू द्वारा किया गया।

ReplyForward

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button