दहेज हत्या; दहेज में नहीं मिली बुलेट तो गला दबाकर पत्नी की कर दी हत्या
अंबिकापुर, सरगुजा के जशपुरनगर जिले में दहेज में बुलेट न मिलने पर पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी और शव को फंदे में लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया। मृतिका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपित पति के विरुद्ध हत्या और दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज कर लिया है। मामला जिले के लोदाम चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार नाजिश खातून (20) का विवाह लगभग दो साल पूर्व आरोपित मुजाहिद खान (20) से हुई थी. मृतिका और आरोपी दोनों एक ही गांव साईंटांगर टोली के रहने वाले थे।
मृतिका के स्वजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही आरोपित मुजाहिद खान दहेज में बुलेट की मांग कर रहा था। नवविवाहिता के परिवार पर दबाव बनाने के लिए वह नाजिश खातून से मारपीट किया करता था। 29 मार्च को प्रार्थी अकबर खान ने लोदाम चौकी में सूचना दी कि उसकी भांजी ने पति से होने वाले झगड़े से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर घटनास्थल पहुंची लोदाम पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पीएम रिपोेर्ट में चिकित्सक ने गला दबाए जाने से नाजिश खातून की मृत्यु होने का उल्लेख किया। रिपोर्ट के आधार पर आरोपी मुजाहिद खान के विरुद्ध सिटी कोतवाली में धारा 302 (हत्या), 498 च (दहेज प्रताड़ना) और (304 च) के अंतर्गत अपराध दर्ज कर, मामले की जांच शुरू कर दी है।