राजनीति
दिल्ली सीएम केजरीवाल 19 अगस्त को आएंगे रायपुर; AAP नेता- कार्यकर्ताओं को देंगे चुनावी मंत्र
रायपुर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 अगस्त को छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर आ रहे हैं। इस दौरान केजरीवाल प्रदेशभर के आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। बता दें कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल नेताओं और कार्यकर्ताओं चुनावी मंत्र देंगे। वहीं घोषणा पत्र समिति के नेताओ से स्थानीय मुद्दों को लेकर फीडबैक ले सकते हैं। टाउन हॉल कार्यक्रम के तहत दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल रायपुर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार केजरीवाल विधानसभा चुनाव को लेकर गारंटी कार्ड भी जारी कर सकते हैं। गौरतलब है कि इसी साल अंत में छत्तीसगढ़ में विधासभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं चुनाव होने में लगभग दो महीने का समय ही बचा हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ की जनता को अपनी ओर करने में सभी पार्टियां लगी है। इसी में से एक आम आदमी पार्टी भी शामिल हैं।