राज्यशासन
दुर्ग संभागायुक्त एमडी कावरे को अब कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति की भी जिम्मेदारी
दुर्ग, संभागायुक्त दुर्ग एमडी कावरे, अब दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनू विश्वविद्यालय के कुलपति की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। राजभवन के द्वारा आज इस आशय का आदेश जारी किया गया है।श्री कावरे, वर्तमान दायित्वों के साथ नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक विश्वविद्यालय में इस पद की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विश्वविद्यालय के नियमित कुलपति डॉक्टर दक्षिणकर नारायण पुरुषोत्तम का कार्यकाल अभी समाप्त हो गया है। इसके बाद राज्य शासन से परामर्श कर संभाग आयुक्त दुर्ग को इस पद का दायित्व संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।