धूल-धक्कड के बाद भी स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में रायपुर को मिला 16वां स्थान
रायपुर, लखनऊ, कानुपर, नागपुर, बेंगलुरु, विशाखापटनम समेत कई शहरों से रायपुर की वायु स्वच्छ है। केंद्र सरकार की स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले 47 शहरों में रायपुर को 16वां स्थान मिला है। रायपुर को 169.5 अंक मिले हैं। स्वच्छ वायु सर्वे में इंदौर को शीर्ष जबकि आगरा और ठाणे को दूसरा और तीसरा स्थान मिला है। नागपुर को 18वां, विशाखापटनम को 20 वां, कानपुर को 23 वां, लखनऊ को 24 वां, बेंगलुरु को 25 वां और पुणे को 29वां स्थान मिला है। रायपुर को सर्वे में पहली बार शामिल किया गया था।
बताते चले कि केंद्र सरकार ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले 47 नगरों को श्रेणी एक, तीन लाख से 10 लाख की आबादी वाले 44 नगरों को श्रेणी दो, तीन लाख की आबादी वाले 40 नगरों को श्रेणी तीन में सम्मिलित कर 131 नगरों में एयर क्वालिटी मानिटरिंग कमेटी (एक्यूएमसी) द्वारा कराए गए सर्वेक्षण एवं सीपीसीबी द्वारा रैंकिंग हेतु निरीक्षण उपरांत किए गए मूल्यांकन के आधार पर रैंकिंग की घोषणा की है।
स्वच्छ वायु को लेकर लोगों को दी गई जानकारी, नगरों के विभिन्न क्षेत्रों में वायु के मानकों और सभी के लिए स्वच्छ वायु के मापदंडों के आधार पर कराने के साथ म्युनिसिपल सालिड वेस्ट के जलाए जाने, रोड डस्ट निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट की डस्ट वाहन प्रदूषण, औद्योगिक प्रदूषण व अन्य प्रदूषण को रोकने के लिए चलाए गए अभियान और गतिविधियों आदि के मानकों को ध्यान में रखते हुए सर्वे किया गया था।
श्रेष्ठ पांच नगरों में शामिल होने हरसंभव होगा प्रयास
47 शहरों में 16वां स्थान आने पर नगर निगम के पदाधिकारी और अधिकारी उत्साहित हैं। अधिकारियों का कहना है कि बेहतर रैंकिंग लाकर श्रेष्ठ पांच नगरों में शामिल होने का प्रयास किया जाएगा। शहर में इलेक्ट्रिक बसें शुरू कर, इलेक्ट्रिक वाहन रिचार्ज केंद्र खोलकर, खाली स्थानों पर बड़ी संख्या में पौधारोपण समेत अन्य मानकों पर कार्य करके हर संभव प्रयास होगा।