नामांकन फार्म खरीदा; पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने भाजपा से बनाई दूरी
रायपुर, विधानसभा चुनाव क लिए प्रत्याशियों के नाम सामने आने के बाद से भाजपा में बगावत का दौर लगातार जारी है। धरसीवां से भाजपा के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने भाजपा से नाराजगी के चलते अपने सोशल मीडिया से X बीजेपी पदनाम हटाकर धरसीवां का सेवक लिख दिया है। हालांकि उनका ये भी कहना है कि कार्यकर्ता मायूस हैं और पार्टी नेतृत्व को इस पर विचार करना चाहिए।
बता दें कि भाजपा के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने धरसीवां या रायपुर उत्तर से चुनाव लड़ने का मन बनाया था। पुराने लोगों को टिकिट दिए जाने के बाद से उनको भी लगा कि उन्हें मौका दिया जाएगा।
इसी बीच JCCJ और आम आदमी पार्टी लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश में लगी हुई है। वहीं भाजपा के नेता भी उनसे संपर्क करने में जुटे हुए हैं। हालांकि पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने अब तक ये साफ नहीं किया है कि वे किसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे या निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे।