न्यायाधीश ने छोड़ी कुर्सी; बिलाईगढ़ विधानसभा से मांगी कांग्रेस की टिकट
रायपुर। कांकेर के मुख्य न्यायिक न्यायाधीश कृष्णकांत भारद्वाज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को त्याग पत्र देने के बाद वे बिलाईगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू के जरिए कांग्रेस की सदस्यता हासिल की। इस दौरान एक आवेदन पत्र सौंपते हुए उन्होंने कांग्रेस की ओर से बिलाईगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी भी पेश कर दी है।
जानकारी के अनुसार कांकेर जिला के न्यायाधीश एवम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्णकांत भारद्वाज ने कल बिलाईगढ़ विधानसभा के उम्मीदवार तौर पर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यालय बिलाईगढ़ पहुंचकर अपना आवेदन ब्लाक अध्यक्ष भागवत साहू को सौंपा। पूर्व में चर्चा थी कि न्यायाधीश कृष्णकांत अपने जज पद से त्याग पत्र देकर विधानसभा बिलाईगढ़ से चुनाव लड़ सकते है। जज साहब ने अपने पद से त्यागपत्र सौंप दिया हैं। इसके बाद 20 अगस्त को ही बिलाईगढ़ कांग्रेस कार्यालय आकर अपना आवेदन पत्र जमा कर दिए।
उन्होंने 3 माह पहले ही विधानसभा के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवम जनता से जनसपर्क कर रहे थे जिनके आधार पर कयास लगाया गया था कि वे विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। विगत दिवस उन्होंने प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी शैलजा से भी मुलाकात की थी। न्यायाधीश बिलाईगढ़ तहसील के ग्राम रामभाठा ग्रामपंचायत सेंदुरस के मूल निवासी हैं। न्यायाधीश को न्यायिक कार्य करते हुए चौदह वर्ष से अधिक हो चुके हैं। उनकी सेवा अवधि 16 वर्ष और बची हुई है। ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन जमा करते समय मुख्य रूप से कीर्तन अजय, कार्तिक भास्कर, भुनेश्वर सोनवानी, पूरण भास्कर,रमेश लहरे,मनोज सोनवानी, संदीप सोनवानी(उपसरपंच),निर्मल कुर्रे, विजय बारले,दिलीप सोनवानी,विजय लहरे,प्रेम टंडन,जयदीप बंजारे, पहलाद हिरवानी,लक्ष्मण आजाद,मनोज साहू,जोगेश सोनवानी,गणेश लहरे, शरवन भास्कर,मनोज लहरे, बांके बिहारी जांगेडे,जयराम लहरे, विनोद सोनी सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता,समर्थक उपस्थित थे।