राज्यशासन

पत्रकारों को आवास उपलब्ध कराने सीएम बघेल गंभीर; दिया समुचित सहयोग का आश्वासन

0 प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू अंबाडारे के साथ प्रतिनिधिमंडल मिला सीएम से , आवास और जमीन आबंटन पर हुई चर्चा

रायपुर, राजधानी रायपुर के पत्रकारों के लिए एक सुखद खबर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर विकास प्राधिकरण के कौशल्या विहार (कमल विहार) में पत्रकारों को रियायती दर पर फ्लैट देने में सहमति दे दी है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर दिए है। सीएम बघेल ने यह भी कहा कि पत्रकारों को आवास उपलब्ध कराने सरकार समुचित सहयोग प्रदान करेगी। प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू अंबाडारे ने जमीन आबंटन का भी मुद्दा उठाते हुए नया रायपुर में सस्ते दर पर पत्रकारों को जमीन देने की मांग की. इस पर भी सीएम ने विचार करने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बुधवार शाम यहां उनके निवास कार्यालय में प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु अंबाडारे के नेतृत्व में रायपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार कल्याण तथा पत्रकारों के हित में लागू विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और विभिन्न मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। 

मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को उनके द्वारा प्रस्तुत अन्य मांगों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकारों के आवास का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रेस क्लब के कार्यक्रम में में सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों को विशेष छूट के साथ मकान देने की घोषणा की थी तब आरडीए के संचालकगण भी उपस्थित थे . इसके अंतर्गत 2बीएचके , 3बीएचके फ्लैट पत्रकारों को दिए जाने थे। 400 आवेदन भी भरकर दिए जा चुके हैं लेकिन अभी तक आरडीए कोई फैसला नहीं कर सका. इस पर  सीएम भूपेश बघेल ने  अनुदान देने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर रायपुर प्रेस क्लब की कोषाध्यक्ष सुश्री शुगुफ्ता शिरीन, श्री नारायण भोई, डॉ. अनिल द्विवेदी, श्री पीयूष मिश्रा आदि पत्रकारगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button