राजनीति

पीडीएस में भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराने की मांग; रमन सिंह ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

रायपुर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन आवंटन में कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। रमन सिंह ने लिखा कि छत्तीसगढ़ के पीडीएस को सर्वोच्च न्यायालय ने आदर्श पीडीएस बताया था लेकिन पिछले साढ़े चार साल में परिस्थिति पूरी तरह से विपरीत हो चुकी है।

राज्य में कांग्रेस सरकार द्वारा पीडीएस में बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है। इसकी चार स्तर संचालनालय, नागरिक आपूर्ति निगम, फूड इंस्पेक्टर और राशन दुकान के स्तर पर जांच आवश्यक है। रमन सिंह ने लिखा कि पीडीएस में पारदर्शिता के लिए खाद्य विभाग का साफ्टवेयर बनाया गया था। इसमें सभी राशन दुकानों के कुल कार्ड के आधार पर हर माह 100 फीसदी कोटा जारी करने का प्रावधान था। इसके लिए सभी राशन दुकानों से कंप्यूटराईज्ड घोषणा पत्र लिया जाता था, जिससे उस राशन दुकान के बचे कोटा, प्राप्त कोटा और बिक्री किए कोटा और बचे कोटे की जानकारी होती थी।

फूड इंस्पेक्टर अपने मॉड्यूल से ये जानकारी संचालनालय को हर महीने भेजते थे। कांग्रेस सरकार में उस व्यवस्था का पालन नहीं किया गया। हर महीने राशन दुकानों को पूरा कोटा दिया जाता रहा और जिन कार्डधारकों ने कोटा नहीं लिया वह बचता गया।

Related Articles

Back to top button