पीपीटी.,प्री.एमसीए.,प्री.बीए.बीएड.और प्री.बीएससी.बीएड. की परीक्षाएं 9 जुलाई को तार मिस्त्री परीक्षा 11 जुलाई से
रायपुर, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्ड़ल द्वारा पी.पी.टी., प्री.एम.सी.ए., प्री.बी.ए.बी.एड. और प्री.बी.एस.सी.बी.एड. परीक्षाएं 9 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यह सभी परिक्षाएं एक ही दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में पी.पी.टी छह केन्द्रों मे, प्री.एम.सी.ए छह केन्द्रो में सुबह 9 से 12ः15 तक आयोजित होगी। 9 जुलाई को दूसरी पाली में प्री.बी.ए.बी.एड. एवं प्री.बी.एस.सीए.बी.एड. की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4ः15 बजे तक 28 केन्द्रो में आयोजित होगी।
परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी अधिकारी श्रीमती रूचि शर्मा को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक कौशल विकास विभाग श्री केदार पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा के लिए कलेक्टर कार्यालय में कक्ष क्रमांक-6 में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। इस परीक्षा में लगभग 18 हजार परीक्षार्थी बैठेंंगे।
तारमिस्त्री परीक्षा 11 जुलाई से 14 जुलाई के बीच आयोजित की जायेगी
तारमिस्त्री परीक्षा जुलाई 2023 की परीक्षा 11 से 14 जुलाई तक सबेरे 9 से शाम 5 तक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था माना रायपुर में आयोजित की गई है। कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरिक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्त पात्र आवेदकों को प्रवेश पत्र एवं अपात्र आवेदकों की अस्वीकृति सूचना पत्र डाक द्वारा प्रेषित कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि आवेदकों की सूची कार्यपालन अभियंता (वि.सु.) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, कार्यालय 246 आम बगीचा, सुंदर नगर रायपुर के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।