पुलिसिया जांच पर सवाल; एक महीने 660 आरोपी हुए दोषमुक्त
बिलासपुर, मार्च महीने में रेंज के अलग-अलग थाना क्षेत्र के 660 मामलों में आरोपी न्यायालय से दोषमुक्त हुए हैं। आइजी बीएन मीणा ने इन मामलों की जानकारी लेकर अधिकारियों को समीक्षा के निर्देश दिए हैं। साथ ही विवेचक की गलती पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने कहा है।
आइजी बीएन मीणा ने मंगलवार की दोपहर रेंज के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली। इस दौरान उन्होंने आपराधिक मामलों में दोषमुक्त प्रकरण की जानकारी ली। मार्च महीने में रेंज के 660 आरोपी न्यायालय से दोषमुक्त हुए हैं। आइजी ने जिले के अधिकारियों को ऐसे मामलों की समीक्षा करने कहा है। साथ ही विवेचक लापरवाही से आरोपित के छूटने पर अनुशासनात्मक कर्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जांच में मिली गलतियों के सुधार के लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिए जाने की बात कही। आइजी ने कहा कि अधिकतर मामलों में गवाह और पीड़ित ही मामले का समर्थन नहीं करते। आइजी ने पूछताछ, मरणासन्न कथन के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराने कहा है।