POLITICS; बृजमोहन ने सीएम बघेल को दी चुनौती, मुख्यमंत्री सीट बताएं, उन्हें हराकर दिखाऊंगा
रायपुर , विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासत में जुबानी जंग तेज हो गई है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खुली चुनौती दी है और कहा कि बघेल सीट तय करें, जिस सीट पर कहेंगे वहां हराकर दिखाऊंगा।
बता दें कि पूर्व मंत्री बृजमोहन के साथ अब्दुल रऊफ वार्ड में जनसंपर्क के दौरान कथित रूप से हमला हुआ था। इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि बृजमोहन चुनाव हार रहे हैं इसलिए इस तरह की बात कर हे हैं। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि नरेन्द्र मोदी जैसे नेता को जो टेबल के नीचे घुसने पर मजबूर कर दे उसे कोई धमकी दे सकता है क्या?, बृजमोहन के सामने किसी को गुंडा कहना गुंडा शब्द का अपमान होगा।
मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार कर बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को निजी होटल में प्रेस वार्ता में कहा कि मुझ पर हमला होने के बाद मुख्यमंत्री बघेल का बयान निंदनीय है। उनके बयान से मैं बेहद दुखी हूं। इसके लिए उन्हें छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उनका बयान गैर जिम्मेदाराना और शर्मनाक है। साथ ही सीएम को चुनौती देते कहा कि वो मेरे खिलाफ जहां से चुनाव लड़ना चाहे, लड़कर और जीतकर दिखा दें। मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं। बृजमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयानों को रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे और उनके बयान को लेकर मानहानि का दावा भी करेंगे। प्रेस वार्ता में रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता व विधि विभाग सह संयोजक बृजेश पांडेय भी मौजूद रहे।
पूरा शहर ने देखा बृजमोहन ने मतदाता को झिड़का है: कांग्रेस
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ बृजमोहन अग्रवाल का अनर्गल अभद्र टिप्पणी करना उनकी हार की बौखलाहट है। उन्होंनें आरोप लगाते हुए कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में बृजमोहन अग्रवाल की विदाई सुनिश्चित हो गई है। बृजमोहन अग्रवाल को अपनी करारी हार के संकेत मिलने से अब हिंदू-मुस्लिम फसाद कराने का षड्यंत्र रच रहे हैं, जिसकी पोल वीडियो में खुल गया। भाजपाई शहर की शांत फिजा में नफरत का जहर घोल रहे है। बृजमोहन की करतूत की निंदा पूरे शहर में हो रही है।