महादेव एप; विनोद वर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह, केदार गुप्ता और अनुराग अग्रवाल को भेजा नोटिस
रायपुर, पत्रकारिता से राजनीति में आए सीएम के सलाहकार वर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह, केदार गुप्ता और अनुराग अग्रवाल को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा। श्री वर्मा ने महादेव सट्टा एप को लेकर भाजपा की बयानबाजी एवं आरोपों को राजनीतिक षडयंत्र बताया है।
श्री वर्मा ने महादेव गेमिंग एप और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ राज्य सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई की सिलसिलेवार जानकारी भी दी। उन्होने कहा कि यह पूरा राजनीतिक षडयंत्र है, जिसमें बघेल जी और वर्मा जी के नाम पर सीधे सीएम और सीएम के सलाहकार को जोड़ा जा रहा है।
सीएम के सलाहकार वर्मा ने बताया कि महादेव एप के खिलाफ सबसे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस पर कार्रवाई की। राज्य में 72 मामले दर्ज हैं। इसके बाद 12 अक्टूबर 2022 को छत्तीसगढ़ पुलिस की साइबर सेल की तरफ से गूगल पत्र लिखा गया है।इसमें महादेव ऐप को प्ले स्टोर से हटाने को कहा गया था। वर्मा ने कहा कि ईडी ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार कार्रवाई शुरू की। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने इस मामले में भाजपा के 3 बड़े नेताओं को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है।