कानून व्यवस्था

महादेव ऐप; आईपीएस डॉ. अभिषेक पल्लव पहुंचे ईडी दफ्तर ,रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल को नोटिस

रायपुर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को तत्कालीन दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव और रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल को रायपुर कार्यालय बुलाया, जहां एसपी डॉ. पल्लव पहुंचे। उनसे ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की। वहीं एसपी अग्रवाल शुक्रवार को ईडी के दफ्तर पहुंचेंगे।

गौरतलब है कि महादेव ऐप के मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। सप्ताहभर पहले जारी वीडियो में महादेव ऐप के प्रमोटर शुभम सोनी ने एसपी प्रशांत अग्रवाल और निरीक्षक गिरीश तिवारी का नाम लिया। वीडियो में अपने आपको शुभम सोनी ने महादेव ऐप का मालिक बताया। उसने आरोप लगाया कि वह 508 करोड़ रुपए सीएम भूपेश बघेल, बिट्टू भैय्या को दे चुका है। इसके बावजूद लगातार उसके लड़कों को पुलिस द्वारा पकड़ा जा रहा है।

इस मामले के बाद एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने एक वीडियो जारी कर अपनी बात रखी। तब ईडी ने दोनों आईपीएस को समन जारी कर पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया। गुरुवार को एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव रायपुर ईडी दफ्तर पहुंचे। जबकि एसपी प्रशांत अग्रवाल शुक्रवार को ईडी कार्यालय पहुंचेंगे।

दिल्ली में गिरफ्तार नीतीश ने उगले कई राज

 नीतीश दीवान को रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। नीतीश दीवान दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। नीतीश के खिलाफ एलओसी जारी की गई है और जैसे ही वह दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे, उन्हें हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पकड़ लिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद ईडी की टीम रात में ही रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी । उसे लेकर रायपुर स्थित कार्यालय पहुंचे। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। नीतीश ने कई बड़े नेताओं के नामों का खुलासा किया है। भिलाई के वैशाली नगर निवासी नीतीश दीवान, जो सौरभ चंद्राकर के दुबई स्थित महादेव ऐप की व्यावसायिक आय के प्रभारी है, ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों भाई भी करते है काम

तीन साल बाद नीतीश भारत आया था । मैं दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई लौटने की तैयारी में था। उन्हें ड्यूटी नोटिस के आधार पर दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किया गया था। बताया जाता है कि उसका सगा भाई हर्षित दीवान दुबई में महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर का दाहिना हाथ भी है । जानकारी के मुताबिक, नीतीश ने ईडी के अधिकारियों के सामने जिन लोगों के नाम का खुलासा किया, जिसे सुनकर ईडी के अधिकारी दंग रह गए। अधिकारी आगे बढ़ने के लिए सेंट्रल से अनुमति लेने के लिए रायपुर से रवाना हुए। जानकारी के मुताबिक, नीतीश दीवान ने ही आईफा अवॉर्ड्स में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों को अवॉर्ड दिए थे। दोनों भाई महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर के काफी करीबी हैं। सौरभ चंद्राकर की कोर कमेटी के सदस्य भी हैं। सोफा भी पैनल का नेतृत्व करता है।

इनसे भी पूछताछ

एक अन्य जानकारी में ईडी ने चार पुलिस वालों को भी हिरासत में ले कर पुछताछ कर रही है जिसमें प्रमुख रूप से हवलदार विजय पान्डेय, सहदेव यादव, ट्रेफिक ए एस आई विनोद यादव, और दुर्ग पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक वीरनारायण सिंह से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button