कानून व्यवस्था
महाराष्ट्र के ठाणे में 40 मंजिला निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी; 6 मजदूरों की मौत
ठाणे, महाराष्ट्र में ठाणे के बालकुम इलाके रविवार को एक 40 मंजिला निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिर गई। इस हादसे में लिफ्ट में बैठे 6 मजदूरों की मौत और कई मजदूरों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक इस लिफ्ट का उपयोग मजदूरों को बिल्डिंग में ऊपर पहुंचाने के लिए किया जा रहा था, इस दौरान इसका तार टूट गया। सभी मजदूर यहां वाटर प्रूफिंग का काम करने के लिए आए थे।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने 6 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। अभी साफ नहीं हो पाया है कि लिफ्ट ओवरलोड होने की वजह से गिरी या इसे खींचने वाले वायर पहले से ही खराब हो चुके थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।