मीडिया अनुप्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति गठित
मीडिया में विज्ञापनों के प्रमाणन एवं अनुवीक्षण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
महासमुंद, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिला स्तरीय मीडिया अनुप्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक समिति के अध्यक्ष होंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक को जिला स्तरीय मीडिया अनुप्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सदस्य के रूप में एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर सरायपाली हेमंत रमेश नंदनवार, अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर बसना दुर्गेश वर्मा, एसडीएम बागबाहरा एवं रिटर्निंग ऑफिसर खल्लारी श्रीमती सृष्टि चंद्राकर, एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर महासमुंद उमेश साहू तथा तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर महासमुंद चंद्रशेखर मंडई, स्वतंत्र नागरिक सुरेश शुक्ला व जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती कीर्ति पाराशर को नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी नियुक्त
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने मतदान केन्द्र प्रबंधन योजना एवं जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना तैयार किए जाने के लिए सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा राजकुमार साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।