यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू; 28 तक कर सकते हैं आवेदन, छह दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा
नईदिल्ली, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी यूजीसी नेट दिसंबर-2023 के लिए आनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए 28 अक्टूबर तक फार्म भर सकते हैं।
29 अक्टूबर तक फीस जमा होगी। आवेदन में त्रुटि होने पर अभ्यर्थी 30 और 31 अक्टूबर को आनलाइन संशोधन कर सकेंगे। नेट इस बार हिंदी, अंग्रेजी, गणित समेत अन्य 82 विषयों के लिए हो रही है। यूजीसी नेट दिसंबर की परीक्षा छह दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।
दिसंबर के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे
एनटीए की ओर से परीक्षा केंद्रों की घोषणा नवंबर के आखिरी सप्ताह में की जाएगी। जबकि दिसंबर के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। नेट के लिए आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 1,150 रुपए है। ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए शुल्क 600 रुपए। इसी प्रकार एससी, एसटी और थर्ड जेंडर के लिए परीक्षा फीस 325 रुपए है।