रविवि में 8 साल बाद होगी प्रोफेसरों की भर्ती; 119 खाली में 49 पद ही भरे जाएंगे
रायपुर, रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आठ साल बाद प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती निकलेगी। इसके लिए शासन से अनुमति मिल गई है। हालांकि, अभी खाली शैक्षणिक 119 पदों में से 49 के लिए ही विज्ञापन जारी होगा। इसे लेकर विवि से तैयारी की जा रही है। रविवि में शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए 2015 में विज्ञापन जारी हुआ था। आवेदन भी मंगाए गए थे, लेकिन बाद में भर्ती रद्द हो गई थी।
रविवि में 223 स्वीकृत शैक्षणिक पद हैं। इनमें से 104 पद भरे हैं, जबकि 119 खाली हैं। वहीं दूसरी ओर रविवि में प्रोफेसरों के रिटायरमेंट के बाद लगातार पद खाली होते जा रहे हैं। रिक्त पदों की वजह से अध्ययन-अध्यापन पर भी असर पड़ा है।खासकर, रिसर्च पर प्रभाव पड़ा है। विवि की ओर से कुछ महीने पहले भी भर्ती की तैयारी की गई थी। लेकिन विभिन्न कारणों की वजह से विज्ञापन जारी नहीं हो पाया था। जानकारों का कहना है कि अभी जो 49 पदों के लिए भर्ती निकलेगी वह बैकलॉग का पद है। इसमें अलग-अलग विषयों के प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए कुछ ही दिनों में सूचना जारी की जाएगी।