रविशंकर शुक्ल वार्ड में पट्टा वितरण; भाजपा ने किया विरोध ,लगाया भेदभाव का आरोप
रायपुर, छत्तीसगढ़ राजधानी के चारो विधानसभा के रहवासियों ने लंबे समय से क्षेत्र जनप्रतिनिधियों के पास पट्टे की मांग रख रहे थे जिसका क्षेत्रीय विधायको के प्रयासों से कलेक्टर एवम विभागीय मंत्री के समीक्षा के बाद अलग अलग विधानसभा में पट्टा वितरण कार्यक्रम चल रहा है ।
इसी तारतम्यता में उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा एवम रवि शंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी ने राजस्व एवम निगम अधिकारियो के समक्ष 61 लोगों को स्थाई पट्टा वितरण कर भू स्वामित्व अधिकार प्रदान किया । इनमें कमला छुरा, कोंका महानंद,शरद नेताम,देवेंद्र नेताम ,भुवनेश्वर लक्ष्मी सहित कुल 70 आवेदनकर्ताओं में 61लोगो को पट्टा वितरण किया जिस पर क्षेत्र पार्षद ने श्री जुनेजा को धन्यवाद ज्ञापित किया। सभापति प्रमोद दुबे ने राजीव गाँधी आश्रय योजना में निगम जोन 4 के पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड में पात्र 136 हितग्राहियों को पट्टा वितरित कर शानदार सौगात दी।
नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने आज नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 4 के तहत पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 में वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, गणमान्यजनों, नवयुवकों जोन 4 के सम्बंधित निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक वार्ड क्रमांक 57 के अरविन्द नगर में छत्तीसगढ़ शासन की राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण कार्यक्रम में वार्ड 57 क्षेत्र के रहवासी 136 पात्र आवासहीन गरीबों को योजना के तहत आवासीय पट्टे वितरित किये, तो इससे प्रसन्न सभी सम्बंधित पट्टाधारी हितग्राहियों के चेहरे मुस्कान से खिल उठे.। सभापति प्रमोद दुबे ने योजना के कार्य से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वार्ड, जोन क्षेत्र सहित रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में कोई भी पात्र आवासहीन गरीब व्यक्ति राजीव गाँधी आश्रय योजना के तहत आवासीय पट्टे को प्राप्त करने से कदापि वंचित ना रहने पाये, यह सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाये.
पट्टा वितरण में भेदभाव व अनियमितता के विरोध में भाजपा का जंगी प्रदर्शन
चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस सरकार द्वारा पट्टा वितरण के तरीके से गरीबों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। लोग सड़क पर उतर गए है। गरीब बस्तियों में खलबली मच गई है। अभी दो चार दिनों में आचार संहिता लगने वाला है और अब जाकर प्रदेश सरकार द्वारा पट्टा वितरण किया जा रहा है परंतु शासन द्वारा पट्टा वितरण की जो प्रक्रिया अपनाई गई है उससे गरीब में भी भेदभावपूर्ण रैवैया अपनाया गया है जिससे जनाक्रोश बढता जा रहा है। जनाक्रोश को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी तात्यापारा मंडल क्षेत्र के नेताओं द्वारा आज गरीबों बस्तियों के नागरिकों के साथ मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में नगर निगम के ज़ोन सात कमिशनरी में जमकर हल्ला बोला और अव्यवहारिक पट्टा वितरण के तौर तरीकों पर जमकर नाराजगी व्यक्त की गई।
रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने प्रदर्शन करने आये नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने पट्टा वितरण की जो नीति अपनाई है उससे नागरिकों में गरीबों में खुशी की जगह आक्रोश ज्यादा दिखाई दे रहा है। पूरी की पूरी प्रक्रिया अव्यवस्थित और आनन फानन में चुनावी षडयंत्र के तहत अपनायी गयी प्रक्रिया मात्र है। प्रदर्शन में भाजपा नेता बजरंग खंडेलवाल,पार्षद दीपक जायसवाल, पूर्व पार्षद पंचूराम भारती, दिनेश शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सत्यम दुबा, मंडल महामंत्री नवीन सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विशाल पांडेय, सहकारिता प्रकोष्ठ की जिला संयोजक श्रीमती नीलम सिंह, सनत बैस, प्रकाश यदु, सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व नागरिको ने विरोध प्रदर्शन किया।