राजनीति से सन्यास नहीं पर सत्यनारायण शर्मा नहीं लड़ेंगे चुनाव;बेटे पंकज ने टिकट के लिए आवेदन किया
रायपुर, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस ने सत्यनारायण शर्मा इस बार चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है बल्कि उनकी जगह सोमवार को उनके बेटे पंकज शर्मा ने दावेदारी की है और टिकट के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को आवेदन सौंपा है। चुनावी मैदान में शर्मा प्रत्याशी के रुप में तो दिखाई नहीं देंगे लेकिन उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी ।
मीडिया से बात करते हुए सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि मैं 7 बार लगातार चुनाव लड़ चुका हूं, 35 साल से विधायक हूं और हमने तय किया है कि परिवार का कोई एक ही सदस्य चुनाव लड़ेगा और इस बार मेरी जगह पंकज शर्मा ने टिकट के लिए आवेदन किया है ,अगर पार्टी टिकट देती है तब चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने जो प्रक्रिया निर्धारित की है,उस प्रक्रिया के तहत पंकज ने आवेदन किया है प्रक्रिया होकर ऊपर तक नाम जाता है,तब हाईकमान ही आगे का फैसला लेगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि पंकज चुनाव लड़ रहा है मैं पूरी सक्रियता के साथ चुनाव में काम करूंगा और आसपास की 1-2 और विधानसभा सीटों पर काम करूंगा। राजनीति से संन्यास नहीं ले रहा हूं पार्टी की सेवा जिंदगी भर करता रहूंगा जब तक जिंदा हूं तब तक पार्टी की सेवा लगातार करूंगा। जहां पार्टी मेरा उपयोग जरूरी समझेगी वहां मैं उपलब्ध रहूंगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति बहुत मजबूत है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बहुत काम किया है किसानों को मालामाल किया है, अब तो धान की क्वांटिटी भी 20 क्विंटल कर दी गई और लगातार हमारी पार्टी की सोच और राहुल जी के निर्देशानुसार कर्ज माफ किया और किसानों के धान के मूल्य में बढ़ोत्तरी की और किसानों को हर तरह की सुविधा मिल रही है। किसान, मजदूर, नौजवान, महिलाएं सब कांग्रेस के साथ हैं।