कानून व्यवस्था

रायपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी; चुनाव से पहले हवाला के 22 लाख रुपये जब्त

रायपुर, राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर मार्केट के पास पुलिस ने दोपहिया चालक से हवाला के 22 लाख रुपये जब्त किए हैं। वहीं गंज थाना क्षेत्र में 7.58 लाख जब्त किए गए हैं। जानकारी के अनुसार प्रोफेसर कालोनी सेक्टर-4, शिवकृपा बंगले के पास रहने वाला जसवंत कुमार कारिया (25) मूल निवास ग्राम रखियाल, थाना राखियाल, तहसील गांधीनगर, जिला गांधीनगर (गुजरात) बाइक से 22 लाख रुपये लेकर जा रहा था। पूछताछ के दौरान वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

रायपुर में कुल 30 लाख रुपये की जब्ती

इसी तरह गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन की आरपीएफ और गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने स्टेशन के गेट नंबर-2 के पास एक खड़े एक व्यक्ति की बैग से 7.58 लाख रुपये जब्त किया है। पूछताछ में उसने अपना नाम अमन गुप्ता (24) निवासी रोड नंबर-4 अमेजान आफिस के सामने कांटाभाजी जिला बलांगीर, ओडिशा बताया। नकदी रकम के संबंध में वह वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।

Related Articles

Back to top button