Business

रायपुर-वाल्टेयर रेलवे लेवल क्रासिंग बंद; नया अंडर ब्रिज पर आवागमन 24 मार्च से

रायपुर, आर. व्ही. (वाल्टेयर) लाइन में स्थित वाल्टेयर रेलवे लेवल कॉसिंग कमॉक आर.व्ही. -01 कि.मी. आर. एस. डी/174-175 दिनांक 25.03.2023 से हमेशा के लिए बंद रहेगा। इसके पहले यहां नवनिर्मित अंडर ब्रिज पर आवागमन 24 मार्च से प्रारंभ हो जाएगा। यहां पर रेल लाइन दोहरीकरण का काम किया जाना है।

रायपुर रेल मंडल में आर.व्ही. (वाल्टेयर) लाइन में स्थित वाल्टेयर रेलवे लेवल कासिंग कमॉक आर.व्ही.-01 कि.मी. आर.एस.डी/174-175   पर  निर्मित नया अंडर ब्रिज दिनांक 24/03/2023 से आम जनता के आवागमन हेतु चालु किया जा रहा है इसके उपरांत दिनांक 25.03.2023 से रेलवे लेवल कासिंग कमॉक आर.व्ही. -01 कि.मी. आर.एस.डी/174-175 को आवागमन हेतु हमेशा के लिए बंद किया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button