राजनीति
विधानसभा चुनाव; भाजपा ने झोंकी ताकत, बनाई चुनावी वॉर टीम, दी 150 से अधिक नेताओं को जिम्मेदारी
रायपुर, भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी वॉर टीम का ऐलान कर दिया है। ज्यादातर ऐसे नेताओं को अहम जिम्मा दिया गया है, जो पिछले चुनावों में भी बड़ी जवाबदारियां संभाल चुके हैं। राजेश मूणत, अमर अग्रवाल और सुभाष राव जैसे अनुभवी वरिष्ठ नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। चुनावी व्यवस्थाओं के लिए बनी अलग-अलग समितियों में 150 से अधिक नेताओं के नाम हैं।