Games
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अजिंक्य रहाणे शामिल, सूर्य कुमार बाहर
नईदिल्ली, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम में अजिक्य रहाणे को स्थान मिला है, जबकि सूर्य कुमार यादव को बाहर किया गया है।
डब्ल्यू टीसी फाइनल जून में होना है। टेस्ट मैच 7 से 11 जून के बीच ब्रिटेन के लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में होगा। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत ने फाइनल में स्थान बनाया है।
ICC टेस्ट टूर्नामेंट के दौरान आस्ट्रेलिया ने 19 टेस्ट मैच खेले। 11 गेम जीतकर, 3 हारकर और 5 गेम ड्रॉ करके ऑस्ट्रेलिया ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। आखिरी में कंगारूओं ने 66.67 पीसीटी हासिल किया। वहीं भारत ने 18 में से 10 गेम जीतकर और 3 ड्रॉ के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। भारत ने 58.80 का जीत प्रतिशत हासिल किया।