शातिर ठगों ने कम दाम में चना सप्लाई का वादा कर होलसेल एजेंट से ठग लिए एक करोड़
रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक होलसेल एजेंट से करीब एक करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। गुजरात के दो शातिर एजेंटों ने बाजार रेट से कम दाम में चना सप्लाई करने के लिए पैसे वसूले। फिर उन्होंने न माल भेजा और न ही पैसे लौटाए। एजेंट ने जब उनसे संपर्क किया तो वे टालमटोल करने लगे और फोन बंद कर फरार हो गए।शिकायत पर आजाद चौक थाने की पुलिस जांच कर रही है।
आजादचौक थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होलसेल एजेंट राजकुमार दम्मानी की रामसागर पारा में दफ्तर है। वे स्थानीय व्यापारियों को होलसेल में माल सप्लाई करने का काम है।जिसके बदले वे कमीशन लेते हैं।कुछ महीने पहले उनकी मुलाकात दो व्यापारियों से नागपुर के अनाज मंडी में हुई थी। उन्होंने खुद को सूरत गुजरात का एजेंट और फिरोज और आतिफ लखानी नाम बताया था।
दोनों शातिरों ने राजकुमार से तीन हजार क्विंटल चना का सौदा 4850 रुपए की दर से किया था।जिसकी रकम एक करोड़ 46 लाख रुपए को एडवांस में भेजने को कहा था। राजकुमार ने उनसे जुड़े रायपुर के तीन फर्म लक्ष्मी इंटरप्राइजेस, तिरुपति ट्रेडर्स एवं मां भवानी इंटरप्राइजेस के लिये उन्होंने ऑर्डर कंफर्म कर लिया। फिर उन्हें अलग-अलग किश्तों में ये पैसे उनके दिये बैंक खाते में भेज दिए।आजाद चौक थाना प्रभारी नितेश ठाकुर ने बताया कि कि फिलहाल धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। रकम किस खाते में ट्रांसफर हुए हैं, संबंधित बैंक से जानकारी लेने के बाद आरोपितोंं की गिरफ्तारी करने टीम भेजी जायेगी।