Tech
संजू साहू को पीएचडी अवार्ड
रायपुर, रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने विशेष शोध के लिए रायपुर की श्रीमती संजू साहू को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। श्रीमती साहू ने ‘साहित्यकार तेजिंदर के उपन्यासों में समकालीन यथार्थ की विविध प्रतिच्छवियां’ विषय पर शोध निदेशक डा रमेश अनुपम के मार्गदर्शन में विशेष शोध किया है। इसके लिए उन्हें यह उपाधि प्रदान की गई है। पंडित सुंदरलाल शर्मा राज्य अलंकरण से नवाजे गए साहित्यकार तेजिंदर गगन दूरदर्शन केंद्र रायपुर के महानिदेशक पद से सेवानिवित्त हुए है।