Tech

सरकारी मेडिकल कालेजों के प्रति टापरों की बेरुखी;निजी कालेजों में आधी से ज्यादा सीटें खाली

रायपुर, नीट टॉप 10 में आने वाले प्रदेश के किसी भी छात्र ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश नहीं लिया है। पिछले 10 सालों का ट्रेंड देखें तो नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर में 3 से 4 टॉपर एडमिशन लेते रहे हैं। इस पर ट्रेंड बिल्कुल बदल गया है। विशेषज्ञों के अनुसार हालांकि इसका प्रदेश या छात्रों को कोई नुकसान नहीं है। बल्कि टॉपरों के एडमिशन नहीं लेने के कारण इसके नीचे रैंक वाले छात्रों को प्रवेश का मौका मिला है। जो टॉपर सरकारी कॉलेजों में एडमिशन नहीं लिए हैं, वे एम्स रायपुर, नागपुर समेत दूसरे एम्स में प्रवेश लिए हैं। बहरहाल राज्य के सरकारी मेडिकल कालेजों की सीटें लगभग भर गई है। निजी मेडिकल कालेजों में आधी से ज्यादा सीटे खाली है।

मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग का पहला राउंड पूरा हो गया है। नेहरू मेडिकल कॉलेज की प्रवेश सूची चौंकाने वाली है। यहां टॉप 11 आने वाले छात्र प्रवेश में सबसे ऊपर है।

छत्तीसगढ़ नीट टाॅपर को 675 व 10वें नंबर पर आने वाले छात्र को 652 नंबर मिले थे। वहीं 11वें नंबर पर रहे प्रवेशित छात्र को 650 अंक मिले हैं। गौर करने वाली बात ये भी है कि टॉप 10 में तीसरे व चौथे नंबर पर रहे छात्रों ने पंजीयन तो कराया, लेकिन च्वाइस फिलिंग ही नहीं की।

यानी इन छात्रों को सीटों का आवंटन नहीं किया गया। बाकी छात्रों ने पंजीयन भी कराया, फीस भी जमा की और च्वाइस फिलिंग भी की, लेकिन एडमिशन नहीं लिया। एडमिशन से जुड़े डॉक्टरों के अनुसार वे एडमिशन के दौरान टॉपरों का इंतजार करते रहे। 10 में दो से तीन छात्रों के आने की संभावना थी, लेकिन कोई नहीं आए।

पहले राउंड के बाद कालेजों में प्रवेश की स्थिति
कॉलेज सीटें प्रवेश खाली
रायपुर 189 157 32
बिलासपुर 148 139 09
राजनांदगांव 104 99 05
जगदलपुर 104 98 06
कांकेर 104 96 08
रायगढ़ 82 77 05
बालाजी 150 75 75
रिम्स 150 55 95
शंकराचार्य 150 67 83
महासमुंद 104 99 05
दुर्ग 164 155 09
अंबिकापुर 104 98 06
कोरबा 104 98 06

कॉलेजों में कटऑफ
कॉलेज नीट स्कोर

रायपुर 675- 588
बिलासपुर 622-599
दुर्ग 596-555
राजनांदगांव 598-582
जगदलपुर 598-575
कोरबा 556-540
महासमुंद 552-536
रायगढ़ 582-566
अंबिकापुर 584-559
कांकेर 614-541

पहले ही राउंड में 79 फीसदी सीटें भरीं
पहले राउंड में एमबीबीएस की 79.23 फीसदी सीटें भर चुकी हैं। निजी कॉलेजों में 44 फीसदी छात्रों ने एडमिशन लिया है। 450 छात्राें में अभी 197 छात्राें ने प्रवेश लिया है। पहले राउंड में एमबीबीएस की 1657 सीटों का आवंटन किया था। इसमें 1313 सीटों पर एडमिशन हो चुका है। ये सभी स्टेट के अलावा मैनेजमेंट व एनआरआई कोटे की सीटें हैं। प्रदेश में 10 सरकारी व तीन निजी मेडिकल कॉलेज हैं। वहीं सरकारी डेंटल कॉलेज में 82 व बाकी 5 निजी कॉलेजों में 500 सीटें हैं। इनमें आधी-आंधी सीटें स्टेट व मैनेजमेंट कोटे की है। इसकी काउंसिलिंग डीएमई कार्यालय करवा रही है।

Narayan Bhoi

Narayan Bhoi is a veteran journalist with over 40 years of experience in print media. He has worked as a sub-editor in national print media and has also worked with the majority of news publishers in the state of Chhattisgarh. He is known for his unbiased reporting and integrity.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button