सामान्य सभा की बैठक में खुद पर डाला मिट्टी का तेल; कम राशि देने से गुस्साए जिला पंचायत सदस्य ने किया आत्महत्या का प्रयास
धमतरी, छत्तीसगढ़ के धमतरी में जिला पंचायत धमतरी के सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने मिट्टी तेल छिड़क कर आत्महत्या करने की कोशिश किया। मामला 15वें वित्त आयोग की राशि के वितरण अनुमोदन बैठक को लेकर उठा था। जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव भाजपा सदस्य हैं। ऐसे में इन लोगों को बहुत ही कम राशि देने के मामले से आक्रोशित होकर खूब लाल ध्रुव ने मिट्टी तेल छिड़कर पूरे सदन के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की।
बता दें मामले की गंभीरता को देखते हुए इसके बाद तुरंत ही जिला पंचायत सीईओ ने जिला पंचायत सदस्य के हाथ से मिट्टी तेल के डिब्बा को छुड़ाया और उसे बचाने की कोशिश की। फिर जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव को सीईओ अपने कक्ष में पुलिस जवानों के साथ अंदर ले गए। इस घटना के बाद से जिला पंचायत कार्यालय धमतरी में लोगों और पुलिस जवानों की भीड़ लग गई है। जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव के द्वारा किये इस घटना से जिला पंचायत में हड़कंप मच गया है।