सायरन की आवाज सुनने बच्चों ने वंदे भारत ट्रेन पर बरसाए थे पत्थर; सात बालक पकडाए
रायपुर,सीसीटीवी के फुटेज और मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज 7 नाबालिक को तिल्दा बस्ती से पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि 14.जुलाई .2023 को शाम के समय वे सभी लोग गुलेल लेकर कबूतर मारने के लिए साथ साथ तिल्दा रेलवे पूर्वी यार्ड के आस पास घूम रहे थे और किसी से यह सुने थे कि वंदे भारत एक्सप्रेस में पत्थर लगने से सायरन की आवाज बजती है इस अंदेशे से सभी लोगों ने पत्थर उठा लिया और वंदे भारत के गुजरने के समय तकरीबन 18:31 बजे उस पर पत्थर फेंके जिसमें से एक पत्थर C3 कोच के सीट नंबर 50 51 52 के बाजू वाली खिड़की पर लगा उसकी आवाज सुनकर सभी नाबालिक वहां से भाग गए थे आज दिनांक 18.07.2023 को सभी विधि का उल्लंघन करने वाले 7 बालकों को विधिवत कार्यवाही करते हुए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा के अपराध क्रमांक 2036/23 धारा 153 रेल अधिनियम दिनाँक 14.07.2023 के मामले में गिरफ्तार किया गया एवं किशोर न्याय बोर्ड माना रायपुर छ ग में प्रस्तुत किया गया है l
गत 14.जुलाई 2023 को गाड़ी संख्या 20826 नागपुर बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में तिल्दा स्टेशन के बाद पत्थर फेंकने की घटना से वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच नंबर C3 के 50,51, 52 सीट नंबर के बगल वाले कांच की खिड़की क्षतिग्रस्त हुई थी इस घटना की जांच करने पर घटना की पुष्टि हुई और रेल पर यात्रा करने वालो की जान को आसन्न खतरा उत्पन्न किया जाना पाया गया अतः रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा में अपराध क्रमांक 2036/23 धारा 153 रेल अधिनियम दिनांक 14.07.2023 पंजीबद्ध किया गया था l वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में निरिक्षक आर एस मिश्रा भाटापारा तथा उपनिरीक्षक डी के शास्त्री तिल्दा के द्वारा मामले के आरोपी की तलाश सरगर्मी से की जा रही थी।
शातिर चोर पकडाया
रेसुब टी.ओ.पी.बी. मंडल टास्क टीम, रेसुब रायपुर और जीआरपी रायपुर के साथ संयुक्त रूप से रायपुर रेलवे स्टेशन से यात्रियों का मोबाइल उड़ाने वाले 01शातिर चोर को 05 नग मोबाइल फोन (कीमती 85000/ रुपया) के साथ पकड़ा गया। आज पोस्ट प्रभारी रायपुर के नेतृत्व में मंडल टास्क टीम प्रभारी साथ में -03 बल सदस्यों व जीआरपी थाना रायपुर के अधिकारी व हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर सूचना पर सीसीटीवी फुटेज में दिखे हुलिया का एक व्यक्ति को समय 10.50 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन सिटी बस स्टैंड के पास चोरी का मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया, पूछ ताछ करने पर अपना नाम पता दीपक कुमार देवांगन पिता बोधराम देवांगन उम्र 24 वर्ष, साकिन ग्राम खरमोरा वार्ड नं 31, बजरंगबली चौक के पास, थाना रामपुर जिला कोरबा (छ ग) का रहने वाला बताया, उसके पास 05 नग मोबाइल फोन मिला, जिसे रायपुर रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर , पूछताछ केंद्र और प्लेट फार्म नं 01से यात्रियों का मोबाइल फोन कुछ दिन पहले चोरी करना स्वीकार किया उसके पास से 05 नग मोबाइल फोन मिला
(1) वन प्लस 7 ब्लू रंग कीमती 37000/ रुपया
(2) विवो Y 20 मॉडल V 2029,ब्लू रंग, कीमती 16000/ रुपया
(3) विवो Y 11 मॉडल 1906 , पिंक रंग कीमती 10,000/
(4)Realme मॉडल C 2 ब्लू रंग, कीमती 7000/ रुपया
(5) सैमसंग गैलक्सी मॉडल M 31नीला रंग का कीमती 15000/ रुपया का ,कुल 05 नग मोबाइल फोन मिला जप्त संपति मोबाइल की कुल कीमत 85000/( पचासी हजार रुपया मात्र) आरोपी के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना रायपुर पकड़कर लाया गया जीआरपी थाना रायपुर मे उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 16/2023 धारा 41(1+4) सीआरपीसी, 379 आईपीसी दिनांक 18.07.23 का मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।