राजनीति

सीएम बघेल ने दिए संकेत, राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी मिलेगा 500 रु.में रसोई गैस सिलेंडर

रायपुर, छत्तीसगढ़ की जनता को राजस्थान की तर्ज पर 500 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर मिल सकता है। दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ ऐसा ही संकेत दिया है। सोमवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने 500 रुपये में सिलिंडर दिया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में कुछ तो घोषणा पत्र के लिए भी रखना पड़ेगा। सब काम अभी कर देंगे, तो घोषणा पत्र के लिए क्या बचेगा। आने वाले समय में कांग्रेस के घोषणा पत्र में देखिएगा। उन्होंने कहा कि जब हमारी घोषणा पत्र समिति बनेगी, तब उसमें सभी बातें होंगी और फिर तय होगा कि क्या करना है।

सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ राज्य सरकार इस दिशा में काम कर रही है और आने वाले 15 अगस्त में कुछ अहम घोषणाएं हो सकती हैं। बता दें कि इसके पहले भी छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राज्यसभा सदस्य रंजीता रंजन ने भी प्रदेश में 500 रुपये में सिलिंडर देने की बात की थी।

केंद्रीय एजेंसी के जरिए शिवसेना को तोड़ा

मुख्यमंत्री बघेल ने महाराष्ट्र की राजनीतिक उथल-पुथल पर कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से पहले शिवसेना को तोड़ा गया। शिवसेना में आधा दर्जन से ज्यादा नेता जिनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही थी। सारे लोग गए अब उनकी जांच बंद हो गई। कुछ दिन पहले ही एनसीपी के नेता के यहां छापा पड़ा था। अब वह जैसे ही एनसीपी छोड़कर मंत्रिमंडल में आए उन्हें स्थान मिल गया। शपथ लेते ही उनका भी पाप धुल गया। ऐसी लंबी सूची है। बंगाल, असम, महाराष्ट्र जितने नेताओं के नाम गिन लीजिए वे सारे नेता पहले भाजपा के टारगेट में थे। रोज उसके खिलाफ बयान आता रहता था, लेकिन जैसे ही भाजपा में गए सब वाशिंग मशीन में धुलकर चकाचक हो गए। कोई कार्रवाई नहीं हुई और अब कोई मुख्यमंत्री बना है, कोई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना है और कोई मंत्री बना है।

छत्तीसगढ़ में भाजपा का संगठन खत्म

मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि वह संगठन के काम से आ रहे हैं या फिर सरकारी काम से। इसके लिए अभी तक प्रोटोकाल नहीं आया है। प्रेस के माध्यम से जानकारी मिली है कि संगठन के लिए है और वह दो दिन समय दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका मतलब साफ है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा का संगठन खत्म हो चुका है, तभी वह दो दिन की बैठक कर रहे हैं।

केजरीवाल और भगवंत मान पर कसा तंज

मुख्यमंत्री बघेल ने बिलासपुर पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बिजली को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया। उन्हाेंने कहा कि आप बताइए जब पूरे दिल्ली में बिजली फ्री है, तब अभी दिल्ली में कुछ दिन पहले ही बिजली का रेट 10 प्रतिशत बढ़ा है। तो ये किसके लिए बढ़ाया गया। सीधा मतलब यह है कि पूरे दिल्ली को बिजली फ्री नहीं मिल रही है। हम छत्तीसगढ़ में 42 लाख परिवारों को 3700 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दे चुके हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कह रहे थे कि आठ घंटा बिजली दे रहे हैं, तो क्या उनके जैसे आठ घंटे कर दें, ये क्या उनकी उपलब्धि है। यहां तो 24 घंटे बिजली पहले से है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button