Tech

स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण

रायपुर, शंकर नगर खमारडीह  स्थित कल्याण पब्लिक हा. से. स्कूल में कल्याण शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष राजेश सक्सेना  एवम सामाजिक संस्था  लॉज भिलाई के पदाधिकारी सतीश खेमका, जगदीश जब्बल, कमल भंडारी, सुभाष देशपांडे, टी. एस. जब्बल, की  गरिमामय उपस्थिति में  एक गरिमामय कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को स्कूल सामग्री स्कूल बैग, कॉपी , बुक्स, पेंसिल, रबर , एवम अन्य पाठ्य सामग्री 50 बच्चों को इस उद्देश्य से वितरीत की ताकि कोई भी आर्थिक रूप से कमजोर बच्चा पैसों के अभाव में शिक्षा पाने से वंचित न हो , सबको अच्छी शिक्षा का अधिकार मिले , इस अवसर पर  कल्याण शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष राजेश सक्सेना ने कहा कि स्कूल में प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चो को पाठ्य सामग्री वितरीत  की  गई , ताकि हर वर्ग के बच्चे स्कूल जा सके , हर बच्चे शिक्षित हो, और आगे भी हम कमजोर वर्ग की सेवा हेतु तत्पर रहेंगे। इस अवसर  पर  स्कूल की  प्राचार्य शीला गुजर, शिक्षिका भावना श्रीवास्तव, अंजना जेम्स, कामिनी साहू, किरण विश्वकर्मा, कल्पना चौधरी एवम अन्य शिक्षक गण , पालकगन, विद्यार्थीगण, उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button