स्पा सेंटर के मालिक ने युवती से किया दुष्कर्म; गिरफ्तार
रायपुर, राजधानी में फिर एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस बार अनुसूचित जाति की एक युवती से स्पा सेंटर के मालिक ने रेप किया है। युवती का आरोप है कि दवाई खिलाकर उससे होटल के कमरे में दुष्कर्म किया गया। वारदात के बाद आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी। 25 सितंबर को एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती ने कालीबाड़ी स्थित विशेष थाने में शिकायत दर्ज कराई कि जुलाई में नौकरी की तलाश में वह कटोरा तालाब स्थित स्पा सेंटर पहुंची थी। वहां उसे रिसेप्शनिस्ट की जॉब मिल गई। आरोप है कि स्पा सेंटर के मालिक अभिषेक साहू ने 29 जुलाई को उसने युवती को काम सिखाने के बहाने देर रात तक ऑफिस में रुकने के लिए कहा। फिर रात में खाना खिलाने के बहाने कार से ले गया।
नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक में पिलाया
युवती का कहना है कि खाना खाने के बाद स्पा सेंटर मालिक अभिषेक ने उसे एक होटल में ले जाकर काम समझाने की बात कही। आरोप है कि अभिषेक ने उसे वहां कोल्ड ड्रिंक पिलाई। जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। अगले दिन सुबह जब उठी तो पूरे शरीर में दर्द हो रहा था। इसके बाद उसे अपने साथ कुछ गलत होने का पता चला।