07 मई को होगी नीट परीक्षा; एग्जाम सेंटर पर इन बातों का रखें ध्यान
नईदिल्ली, NEET UG Exam 2023, 7 मई 2023 को आयोजित किया जाएगा. Exam दोपहर 2 बजे से शुरू होतकर शाम 5.20 बजे संपन्न होगा. देश भर के 499 शहरों में और भारत के बाहर 14 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर एग्जाम होगा.एग्जाम सेंटर पर मोबाइल फोन आदि किसी भी इलेक्ट्रानिक गैजेट्स को लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
NEET Exam 2023: एक ही सेशन में होगी 7 मई को होने वाली नीट यूजी की परीक्षाछत्तीसगढ़ में एमबीबीएस एडमिशन के एंट्रेंस एग्जाम पिछली बार की तरह इस बार भी एक ही बार होगा. हालांकि छात्र उम्मीद में थे कि अन्य एग्जाम के तरह नीट का एग्जाम भी दो बार में हो सकता है. लेकिन परीक्षा में किसी भी तरह के कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. मार्किंग का पैटर्न, समय सीमा और सिलेबस पुरानी परीक्षा की तरह ही रखा गया है.
NEET एग्जाम सेंटर गाइडलाइंस
- दोपहर 1.30 बजे के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
- उम्मीदवार को विभिन्न कारकों जैसे यातायात, केंद्र का स्थान और मौसम की स्थिति आदि को ध्यान में रखते हुए काफी पहले ही घर छोड़ देना चाहिए.
- परीक्षार्थियों द्वारा किसी भी प्रकार का नियम उल्लंघन करने पर दंडित किया जाएगा.
- उम्मीदवार Admit Card के साथ उस पर पासपोर्ट साइज का फोटो चिपका कर या फोटो साथ लेकर पहुंचें.
- एग्जाम हॉल के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे- मोबाइल, स्मार्ट वॉच, लैपटॉप लेकर ना जाएं.
- उम्मीदवारों को कोविड-10 दिशानिर्देशों के अनुसार मास्क और दस्ताने पहनने चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवारों को आधी बाजू की शर्ट/टी-शर्ट पहननी चाहिए. पूरी बाजू की शर्ट की अनुमति नहीं है.
- महिला उम्मीदवारों को विस्तृत कढ़ाई, फूल, ब्रोच या बटन वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए.
- महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के आभूषण जैसे झुमके, अंगूठी, पेंडेंट, हार, कंगन या पायल पहनने से बचना चाहिए.
NTA ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी प्रदान की है. यदि किसी उम्मीदवार को नीट यूजी एग्जाम सेंटर स्लिप या एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई हो रही है तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या neet@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकता है.