Uncategorized

ऐच्छिक अवकाश की घोषणा से राजधानी में नुआखाई की धूम; नव वस्त्र प्राप्त कर वृद्धजनों के चेहरे खिल उठे

रायपुर, ओड़िया समाज का नुआखाई पर्व 20 सितंबर को देश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 11 अक्टूबर 2022 को घोषित किए गए अवकाश की सूची में से आज आंशिक संशोधन करते हुए एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी कर  20 सितंबर 2023 बुधवार को ऐच्छिक  अवकाश की घोषणा की गई जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए नुआखाई जुहार 2023 कार्यक्रम के संयोजक, सामाजिक नेता, अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा नुआखाई पर सार्वजनिक अवकाश की मांग समाज के द्वारा वर्षों से किया जा रहा है,  समाज के बहुप्रतीक्षित मांगों का ही असर है कि सरकार ने नुआखाई में सप्तमी के स्थान पर संशोधन कर ऋषि पंचमी पर 20 सितंबर को ऐच्छिक अवकाश की घोषणा की है पर यह समाज की आंशिक जीत है जब तक पूर्णकालिक अवकाश नहीं मिल जाता समाज का संघर्ष जारी रहेगा।

इसी कड़ी में नुआखाई जुहार 2023 समिति के द्वारा संयोजक भगवानू नायक की अगुवाई में नुआखाई त्यौहार के पूर्व संध्या आज राजधानी के विभिन्न झुग्गी बस्ती कलिंग नगर गुढियारी, गोपाल नगर राम नगर,  कृष्ण नगर, ज्योति नगर, वीर शिवाजी नगर, जगन्नाथ नगर, कोटेश्वर नगर, आजी पारा, दुर्गा नगर कोटा आदि मोहल्लों में घर घर जाकर बड़े बुजुर्ग महिलाओं को नव वस्त्र साड़ी, धोती, गमछा आदि वितरण किया और आशीर्वाद उनसे प्राप्त किया। त्यौहार के एक दिन पहले नव वस्त्र प्राप्त कर समाज के वृद्धजन के चेहरे खिल उठे और उन्होंने समाज के युवाओं को ढेर सारा आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अधिवक्ता भगवानू नायक, प्रभारी आशीष तांडी, गोपाल बाघ,  बैकुंठ सोना, संतोष क्षत्रि, जितेंद्र नायक, मनोज नायक, रतन जगत, संजय नायक, रोहित नायक,अजीत कुम्भार, घासीराम सोना, राजू सोना, पृथ्वीराज महानंद, घासीराम बाघ, नरोत्तम नायक, कैलाश हरपाल,  बिट्टू क्षत्रि, पारस नायक, देवाशीष नायक, प्रीतम महानंद,  अधिवक्ता बिमला तांडी, प्रीति जगत, वंदना तांडी, रूखमणी तांडी, बबिता विभार, पुरुषोत्तम यादव, रमेश महानंद, जेडी तांडी, अजीत कुम्भार, राम सागर, मनसू निहाल, दशमु तांडी, नीरज महानंद, जनक राम तांडी, शशि क्षत्रि, क्षमानिधि नायक, गौतम बाघ, अर्जुन दीप, निरंजन दीप, हरिबंधू  नायक सड्डू, सौरभ नायक, चंदू तांडी, लक्की नायक, वीरेंद्र सोना, मधु नायक, शंकर बघेल, अभय सिंह, राजेश  सत्यानंद तांडी, रोहित तांडी, आनंद मोंगरी, दंबू सोना, सुरेश नायक, तुलाराम नायक, उग्रसेन नाग आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को नुआखाई पर्व की दी बधाई और शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों और विशेष रूप से उत्कल समाज के लोगों को नुआखाई पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि उत्कल समाज द्वारा गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन ऋषि पंचमी को नुआखाई त्यौहार मनाया जाता है। यह त्यौहार नई फसल के आगमन, धरती एवं भगवान के वंदन और किसान भाईयों के बंधुत्व और एकत्व का प्रतीक है। इस त्यौहार पर नई फसल को भगवान में अर्पण के बाद एक साथ भोजन और मेलजोल से सामाजिक संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ती है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।

Narayan Bhoi

Narayan Bhoi is a veteran journalist with over 40 years of experience in print media. He has worked as a sub-editor in national print media and has also worked with the majority of news publishers in the state of Chhattisgarh. He is known for his unbiased reporting and integrity.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button