रोजगार

235 पदों पर आठवीं-दसवीं पास युवाओं के लिए रोजगार कार्यालय में 6 अक्टूबर को जॉब फेयर

रायपुर , स्थानीय बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 06 अक्टूबर को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में जॉब फेयर आयोजित होगा।  सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस जॉब फेयर में न्यूनतम आठवीं-दसवीं पास युवाओं को लगभग 235 पदों पर भर्ती का अवसर मिलेगा। रोजगार प्राप्त युवाओं को 8 हजार रूपये से लेकर 45 हजार रूपये तक मासिक वेतन मिल सकेगा।

इस जॉब फेयर में जैनिक्स नौकरी एंड कंन्सल्टेंसी रायपुर, मौर्या ढ़ाबा चरौदा, एलआईसी ऑफिस आरंग, अलर्ट एसजीएस प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जॉब फेयर के माध्यम से आठवीं से लेकर ग्रेजुएट एवं कम्प्यूटर उत्तीर्ण अनुभवी और फ्रेशर सभी युवा रोजगार पा सकते हैं। जॉब फेयर के माध्यम से अकाउंटेट, टैली कॉलर, ग्राफिक्स डिजाईनर, हिन्दी टाईपिस्ट, वीडियो एडिटर, सेल्स एसोसिएट, तंदूरी शैफ, किचन हेेल्पर, नॉर्थ-साउथ इंडियन कुक, सर्विस असिस्टेंट, मार्केटिंग मैनेजर, एलआईसी एडवाईजर, सिक्योरिटी गार्ड, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ट्रेडर एक्सक्यूटिव जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता और तकनीकी अनुभव आदि दस्तावेजों के साथ जॉब फेयर में शामिल हो सकते हैं। छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों को जॉब फेयर में होने वाली भर्तियों में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button