
0 नीट 2025 में 25 लाख उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन , 600+ अंक लाने के लिए 150-160 सवाल सही करने होंगे
नईदिल्ली, हर साल लाखों युवा मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट की परीक्षा देते हैं. इस साल भी लगभग 25 लाख उम्मीदवारों ने नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हैं. नीट में अच्छा स्कोर लाकर ही अच्छे मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लिया जा सकता है. टॉप के कॉलेजों में एडमिशन 600 से अधिक अंक लाने पर ही मिलता है, लेकिन नीट (NEET) में 600 से ज्यादा नंबर लाना आसान नहीं है, लेकिन सही प्लानिंग और मेहनत से यह मुमकिन है.
कितने सवाल सही होने चाहिए?
नीट की परीक्षा में 720 अंकों की होती है ऐसे में 720 में से 600+ स्कोर के लिए आपको कम से कम 150-160 सवाल सही करने होंगे. मार्च 2025 में अगर आप तैयारी शुरू कर रहे हैं, तो आपके पास 4 मई 2025 तक का समय है. ऐसे में अभी से आप नीट परीक्षा के लिए हर सब्जेक्टस को अच्छे से समझ लें और उसके बाद तैयारी की अपनी स्ट्रैटजी बना लें.
नीट में 600+ के लिए क्या चाहिए?
नीट में 600+ अंक हासिल करने के लिए आपको सब्जेक्ट के अनुसार यह समझना होगा कि आखिर किसी विषय में आपको कितने अंक हासिल करने जरूरी होंगे और इसके लिए कितने सवालों के जवाब सही देने होंगे. इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि नीट में माइनस मार्किंग भी होती है. बता दें कि सभी सब्जेक्टस में हर गलत जवाब पर 1 नंबर कटता है. ऐसे में सभी सवालों के जवाब सोच समझकर देना होगा.
बायोलॉजी: बायोलॉजी के 360 में से 320-340 नंबर लाने के लिए उम्मीदवार को 80-85 सवालों के सही जवाब देना जरूरी है. इसलिए अपनी तैयारी इसी हिसाब से करें.
फिजिक्स: 180 में से 130-140 नंबर के लिए 32-35 सवाल सही करने होंगे. इसके लिए आपको ऐसे सवालों की एक सूची बनानी होगी.
केमिस्ट्री: केमिस्ट्री का पेपर 180 अंकों का होगा.जिसमें से 140-150 नंबरों के लिए 35-38 सवालों के जवाब सही देने होंगे. इस तरह आप नीट परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं.